scriptरेत माफिया ने बनाए अवैध चेकपोस्ट, बंदूकधारी तैनात | Sand mafia made illegal check post, gunman deployed | Patrika News
भोपाल

रेत माफिया ने बनाए अवैध चेकपोस्ट, बंदूकधारी तैनात

– जय भोलेनाथ का टोकन ही सबकुछ : जिस क्षेत्र से प्रदेश के सबसे ज्यादा मंत्री, वहां अवैध खनन चरम पर

भोपालJul 13, 2020 / 12:53 am

anil chaudhary

ret

ret

ग्वालियर. भितरवार और डबरा विकासखंड के करीब 45 किलोमीटर क्षेत्र में बहने वाली सिंध नदी के किनारों पर रेत माफिया का कब्जा है। नदी किनारे के 30 गांवों में 10 वैध तो 15 अवैध खदानें हैं। यहां से रोजाना 50 लाख रुपए की 100 डम्पर और 150 ट्रॉली रेत निकाली जा रही है। यह स्थिति तब है, जब प्रशासन ने भितरवार ब्लॉक की लुहारी, गधौटा, बेलसढ़ा और बसई खदानों पर सख्ती बरतते हुए बंद कराया गया है। यहां से रोजाना 200 डम्पर रेत रोजाना निकाली जा रही थी। यहां सख्ती होने के बाद माफिया ने डबरा, पिछोर, गिजौर्रा थाना क्षेत्र की बारकरी, देवगढ़, हथनौरा की अवैध खदानों से रेत उठाना शुरू कर दिया है।
सबसे ज्यादा रेत बारकरी के तीन घाटों से निकाली जा रही है। रेत माफिया ने वाहनों को सुरक्षित निकालने के लिए खुद के 15 चैकपोस्ट बनाए हैं, प्रत्येक चेकपोस्ट पर 10 से 15 बंदूकधारी बैठा रखे हैं। इन बंदूकधारियों की ड्यूटी सिर्फ इतनी है कि वे जय भोलेनाथ टोकन को देखें और वाहन को जाने दें। जो वाहन टोकन लेकर नहीं आता है, उसको रोक लिया जाता है।

– यह हैं अवैध घाट
बारकरी: यहां से रोजाना 40 से 45 ट्रॉली और 25 से 30 डम्पर रेत निकाली जा रही है।
देवगढ़ (भितरवार): यहां से फिलहाल दो से पांच ट्रॉली रेत निकल रही है। सामान्य दिनों में ये संख्या 40 से 45 ट्रॉली तक रहती है।
लुहारी: ये खदान तीन दिन से बंद है। यहां से रोजाना 200 डम्पर रेत निकाली जा रही थी।
पलायछा: यहां से रोजाना 10 से 12 डम्पर और करीब 30 ट्रॉली रेत निकाली जा रही है।
चांदपुर : इस खदान से रोजाना 10 से 12 डम्पर और 40 से अधिक ट्रॉली रेत निकाली जा रही है।
भैंसनारी : यहां से 25 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत निकल रही है।
विजकपुर : रास्ता सही न होने की वजह से यहां सिर्फ ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहे हैं करीब 25 ट्रॉली रेत निकल रही है।
चैतगांव : यहां से करीब 20 डंपर नकली रेत निकाला जा रहा है, यह रेत ग्वालियर न आकर घाटीगांव, मोहना या शिवपुरी भेजा जा रहा है।

 

Home / Bhopal / रेत माफिया ने बनाए अवैध चेकपोस्ट, बंदूकधारी तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो