scriptआज सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में होगी शिव आराधना | sarvaarth siddhi yog mein hogee shiv aaraadhana | Patrika News
भोपाल

आज सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में होगी शिव आराधना

सावन का दूसरा सोमवार आज: शिवालयों में होगी विशेष पूजा और शृंगार

भोपालAug 02, 2021 / 01:10 am

Rohit verma

आज सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में होगी शिव आराधना

आज सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में होगी शिव आराधना

भोपाल. सावन माह का दूसरा सोमवार कई शुभ योगों से युक्त रहेगा। नक्षत्रों का मेल और शुभ योग इसे और अधिक शुभता प्रदान करेंगे। सोमवार से सुबह ११ बजे से पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग विद्यमान रहेगा, इसके साथ ही कृतिका और रोहणी नक्षत्र भी रहेगा। सावन सोमवार पर शहर के मंदिरों में भी अलग-अलग स्वरूपों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी, कहीं उज्जैन की तरह भस्माआरती होगी, तो कहीं रुद्राभिषेक कर भगवान के लिए फूलों का बंगला सजाया जाएगा।
मुक्तेश्वर महाकाल
सावन माह के दूसरे सोमवार पर भगवान मुक्तेश्वर महाकाल की भस्मारती की जाएगी। इसके बाद विशेष शृंगार किया जाएगा।

बिड़ला मंदिर
शहर के बिड़ला मंदिर के पट सोमवार को पूरे दिन खुले रहेंगे। मंदिर के प्रबंधक केके पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मास्क लगाकर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
काल भैरव का शृंगार और महाआरती
लालघाटी नेवरी स्थित काल भैरव मठ में श्रावण कृष्ण पक्ष रवि अष्टमी पर रविवार को भगवान भैरवनाथ का विशेष शृंगार और पूजा अर्चना की गई। दोपहर दो बजे भगवान काल भैरव की महाआरती हुई और पायस, इमरती, दहीबड़ा, मालपुआ तथा सोमरस का भोग, पूजन श्रृंगार विजयम देही हवन हुआ। इस मौके पर कोरोना महामारी के रोग निवारण के लिए काल भैरव से प्रार्थना की गई। इस मौके पर मठ के महंत कैलाश दास पंडा बाबा, आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री, पुजारी दीपक तिवारी, विधायक पी सी शर्मा सहित अनेक मौजूद थे।
ऑनलाइन शिवकथा और महारुद्राभिषेक
सावन माह के अंतर्गत आचार्य सोमेश परसाई की ओर से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोग ऑनलाइन जुड़कर घर में ही रूद्राभिषेक कर धार्मिक लाभ ले रहे हंै। रविवार को भी भगवान शिव के पार्थिवेश्वर स्वरूप का दूध, दही, घी, शहद पंचामृत फलों के रस औषधियों से वैदिक ध्वनि के मध्य अभिषेक किया गया।
दिवंगतों की आत्मशांति के लिए जलाभिषेक
ओ म शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा कोरोना काल में सेवा करते हुए अपनी जान गवाने वाले सभी कर्मवीरों की आत्मशांति के लिए सोमवार को इंद्रपुरी स्थित तुरंत महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान दिवंगत हुए कर्मवीरों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। कार्यक्रम सुबह १०:३० बजे से होगा।
यहां भी पहुंचेंगे श्रद्धालु
शहर के प्राचीन नेवरी स्थित मनकामेश्वर मंदिर, लालघाटी स्थित गुफा मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर नेहरू नगर, सिद्धेश्वर मंदिर नेहरू नगर, सोमेश्वर मंदिर पीडब्ल्यूडी क्वार्टर, जलेश्वर मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा, शिव भवानी मंदिर हबीबगंज, महाकाल मंदिर ईश्वर नगर, झरनेश्वर मंदिर जवाहर चौक सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शनार्थी पहुंचेंगे।

Home / Bhopal / आज सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में होगी शिव आराधना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो