scriptट्यूशन फीस वसूलने के आदेश के बावजूद पहले वसूली फीस समायोजित करने का नाम नहीं ले रहे स्कूल | school education news | Patrika News
भोपाल

ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश के बावजूद पहले वसूली फीस समायोजित करने का नाम नहीं ले रहे स्कूल

– ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश के बावजूद पहले वसूली फीस समायोजित करने का नाम नहीं ले रहे स्कूल
– फीस नियंत्रण घोषणा के दो दिनों के अंदर बाल आयोग को मिली 100 से अधिक शिकायतें
– बाल आयोग ने आयुक्त स्क्ूल शिक्षा एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की आदेश की पालना कराने की अनुशंसा

भोपालMay 19, 2020 / 06:34 pm

praveen malviya

ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश के बावजूद पहले वसूली फीस समायोजित करने का नाम नहीं ले रहे स्कूल

school news,school news,school news

भोपाल. निजी स्कू लों की मनमानी फीस वसूली पर नियंत्रण के आदेश आए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक निजी स्कू ल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। कई बड़े निजी स्कू ल अभिभावकों पर दबाव बनाकर अगले तीन महीनों की फीस वसूल चुके हैं। पिछले दो दिनों में ही बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास निजी स्कू लों के फीस नियंत्रण आदेश से सम्बंधित 100 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं। आयोग ने मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय एवं कलेक्टर भोपाल को अनुशंसा पत्र लिखा है। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने उल्लेख किया है कि 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें पालकों ने से अग्रिम फीस अन्य मदों में ले ली गई है या मांगी जा रही है, साथ ही इस वर्ष कुछ स्कू लों ने जानकारी के अभाव में फीस वृद्धि भी कर दी है। इसलिए शासन को फीस वृद्धि न करने के सम्बंध में 24 अप्रेल को पारित आदिश एवं 16 मई को केवल ट्यूशन फीस लिए जाने के आदेश का पालन कराते हुए अभिभावकों से वसूली जा चुकी अधिक फीस का समायोजन कराना चाहिए।

Home / Bhopal / ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश के बावजूद पहले वसूली फीस समायोजित करने का नाम नहीं ले रहे स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो