scriptSchool holidays : कल से 16 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी | School holidays: Schools will remain closed from 1 May to 16 June | Patrika News
भोपाल

School holidays : कल से 16 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

School holidays: स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद रहेंगे,शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे….

भोपालApr 30, 2024 / 11:48 am

Ashtha Awasthi

Summer Vacation 2024
School Holidays : गर्मी ने आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 1 मई से 15 जून और शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा।
छुट्टियों की संख्या घटाने का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने कहा कि अवकाश में कटौती के बदले अर्जित अवकाश की पात्रता नहीं रहेगी। जबकि अन्य विभाग में प्रतिवर्ष 30 दिवस अर्जित अवकाश और प्रत्येक माह के शनिवार को अवकाश की सुविधा दी जा रही है।
इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों और शासकीय शिक्षकों को दशहरे पर 3 तो दीपावली पर 6 दिन का अवकाश मिलेगा। विद्यार्थियों व शिक्षकों का दशहरा के लिए अवकाश 11 से 13 अक्टूबर तक, दीपावली के लिए 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2004 से 4 जनवरी 2025 तक रहेगा।

इन तारीखों में भी रहेगा अवकाश

17 जुलाई: मुहर्रम
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
26 अगस्त: जन्माष्टमी
16 सितंबर: ईद-ए-मिलाद
2 अक्टूबर: गांधी जयंती (राष्ट्रीय अवकाश)
12 अक्टूबर: दशहरा
17 अक्टूबर: वाल्मिकी जयंती
31 अक्टूबर: दिवाली
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर: क्रिसमस
स्कूलों का विंटर ब्रेक 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 15 जनवरी 2025 को खत्म होगा।

Home / Bhopal / School holidays : कल से 16 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो