script33 हत्याएं कबूलीं, 31 की मिले शव, तीन दिन बाद पटना से खाली हाथ लौटी MP पुलिस | serial killer demand salad and pickle | Patrika News

33 हत्याएं कबूलीं, 31 की मिले शव, तीन दिन बाद पटना से खाली हाथ लौटी MP पुलिस

locationभोपालPublished: Sep 15, 2018 09:20:05 am

Submitted by:

manish kushwah

खांबरा 17 तक रिमांड पर, पुलिस का खाना नहीं आ रहा रास, 33 हत्याएं कबूलीं, 31 की मिले शव, तीन दिन बाद पटना से खाली हाथ लौटी MP पुलिस

news

आदेश खांबरा

भोपाल. ट्रक डाइवर-क्लीनर की सिलसिलेवार हत्या करने वाला आदेश खांबरा पुलिसिया पूछताछ से बेफिक्र है। शुक्रवार की रात वह पुलिस का दिया खाना देख सिपाही से बोला-थोड़ी ग्रीन सलाद, अचार भी मंगा दो, रोटी गले में फंस जाती है। सिपाही कुछ कहता इससे पहले उसने खाना शुरू कर दिया।
इधर, खांबरा को सुपारी देकर किसान जगदीश कीर की हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार मंडीदीप निवासी भाजपा नेता लाल सिंह सोलंकी उर्फ पप्पू को जेल भेज दिया गया। वहीं, आदेश खांबरा और उसके साथी तुकाराम को पुलिस ने रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 20 सितंबर तक के लिए आदेश खांबरा, जबकि17 सितंबर तक के लिए तुकाराम को पुलिस रिमांड पर मिसरोद पुलिस को सौंप दिया है।
24 घंटे लॉकअप की कैमरे से निगरानी
आरोपी खांबरा को इन दिनों मिसरोद थाने में रखा गया है। एक-चार की गार्ड उसकी 24 घंटे निगरानी करती है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दो सिपाही लॉकअप के गेट पर खड़े रहते हैं। खांबरा को लॉकअप से बहुत ही कम निकाला जाता है।
तीन दिन बाद पटना से खाली हाथ लौटी पुलिस
भोपाल पुलिस तीन दिनों तक पटनामें डेरा डाले रही। पुलिस को उम्मीद थी कि उसे बड़ी सफलता मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आदेश खांबरा का साथी सरदार सिंह उर्फ साहब जी अभी तक गायब है, जबकि बाबू का कोई सुराग नहीं लगा है।
शवों को तलाशने साथ लेकर जाएगी पुलिस
एसपी साउथ राहुल लोढा के मुताबिक आदेश 33 हत्याएं कबूल चुका है, 31 शव मिल चुके हैं, लेकिन गोविंदपुरा और 11 मिल से ट्रक लेकर निकले ड्राइवरों के शवों को तलाशने आरोपी जयकरण को गुना-ग्वालियर मार्ग पर ले जाया जाएगा।
ड्राइवर-क्लीनर से ही मतलब
लूटे गए ट्रक के मालिक मनोज शर्मा ट्रक को पुलिस से लेने आए थे। इसी बीच आदेश बोला हमें ड्राइवर और क्लीनर से मतलब होता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो