scriptशिवराज सरकार का बड़ा फैसला- अगले आदेश तक देसी-विदेशी सब बंद | shivraj big decision close liquor shop immediately | Patrika News
भोपाल

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला- अगले आदेश तक देसी-विदेशी सब बंद

14 अप्रैल तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी

भोपालMar 28, 2020 / 07:21 pm

Devendra Kashyap

shivraj-singh-chouhan.jpg
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच प्रदेश सरकार ने सिनेमा घरों को बंद रखने की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा घर बंद रखने के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वाणिज्यिक कर, आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1243551093038202883?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि कोई भी शराब दुकान खुली पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश में 28 मार्च से 14 अप्रैल तक शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 33 मरीज पाए गए हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

Home / Bhopal / शिवराज सरकार का बड़ा फैसला- अगले आदेश तक देसी-विदेशी सब बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो