scriptक्‍या आप जानते हैं 500 रुपए मंथली बचत की ताकत, यहाँ करे निवेश आसानी से बना सकते है 1 करोड़ का फंड | Small Savings Schemes Postal Schemes PPF NSC Post Office | Patrika News
भोपाल

क्‍या आप जानते हैं 500 रुपए मंथली बचत की ताकत, यहाँ करे निवेश आसानी से बना सकते है 1 करोड़ का फंड

यह आपके इन्वेस्टमेंट को प्रबंधित करने के लिए एक व्यवस्थित तरीका है। इसे नियमित किस्तों की तरह देखा जा सकता है।

भोपालMar 10, 2018 / 02:13 pm

rishi upadhyay

Small Savings Schemes

भोपाल। बड़ी बचत के लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने में हर कोई सफल नहीं हो पाता है। वैसे अगर स्मार्ट तरीके से बचत की जाए तो हम थोड़ा थोड़ा करके एक बड़ी रकम को सेव कर सकते हैं। कई बार हम ऐसा करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन लम्बे इन्वेस्टमेंट और नियमित अंतराल पर की जाने वाली बचत में लापरवाही की वजह से कई बार ये समस्या बन जाती है। बहरहाल छोटी सी बचत से ही बड़ा फायदा कैसे हो, इस बारे में हमने बात की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बैंकिंग और फाइनेन्शियल एडवाइज़र रश्मि जैन से। उन्होंने बताया कि सिर्फ 500 रुपए की मंथली एसआईपी खोल कर 42 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। आज के इस दौर में एसआईपी पैसा बचाने का सबसे बढ़िया तरीका बनकर उभरा है।

 

आज हम आपको कम पैसे के जरिए बड़ा फंड बनाने की इसी नई स्‍ट्रैटेजी के बारे में बता रहे हैं। रश्मि जैन ने बताया कि इस स्‍ट्रैटेजी में सबसे अहम बात यह है कि आप भले ही 500 रुपए निवेश करें लेकिन आपका निवेश लंबे समय तक बना रहना चाहिए। इन्वेस्टमेंट नियमित है और छोटा है, लेकिन अगर आप बीच में ही पैसा निकाल लेते हैं तो बड़ा फंड बनाने की आपकी पूरी स्‍ट्रैटेजी बेकार हो जाएगी। रश्मि जैन ने बताया कि इस बारे में जानने से पहले ये समझें कि दरअसल एसआईपी है क्या… 

Small Savings Schemes

पेड़ लगाने जैसा है एसआईपी
फाइनेन्शियल एडवाइज़र रश्मि जैन ने बताया कि दरअसल एसआईपी इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्टमेंट एक बीज बोने की तरह होता है और इसे फल के पेड़ में बढ़ने की दृष्टि से कुछ साल में देखा जाता है। बाज़ार के नजरिए से देखें तो एसआईपी एक प्लान है जहां एक मासिक / त्रैमासिक आधार पर बाजार में एक छोटी सी राशि का इन्वेस्टमेंट किया जाता है। यह कॉनसेप्चुअल आवर्ती जमा के समान है, जिससे एक निश्चित इन्वेस्टमेंट एक नियमित आधार पर किया जाता है।

 

आसान शब्दों में कहें तो यह आपके इन्वेस्टमेंट को प्रबंधित करने के लिए एक व्यवस्थित तरीका है। इसे नियमित किस्तों की तरह देखा जा सकता है जो इन्वेस्टमेंट की ओर जाता है। एसआईपी रकम, जो एक इन्वेस्टमेंट को अलग रखता है, अपनी विशेष आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।

Small Savings Schemes

एसआईपी कैसे काम करता है?
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) म्यूचुअल फंड की तरह अधिक या कम काम करती है। आपके पैसे का प्रबंधन पैसे के बाजार विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है, इसलिए आप एक बड़े सिरदर्द से बच जाते हैं। अब ये जानना जरूरी है कि एसआईपी काम कैसे करता है। दरअसल एसआईपी के कामकाज के पीछे दो इंटर्नल मैकेनिज्म हैं। सरल ब्याज के विपरीत, कंपाउंडिंग में ब्याज अर्जित करना शामिल है, आपकी आधार पूंजी का एक हिस्सा और उसके बाद के ब्याज की गणना इस नई वृद्धि हुई पूंजी के आधार पर की जाती है। इस प्रकार, कम्पाउंड ब्याज आपके पैसे की बड़ी वृद्धि की ओर जाता है इन्वेस्टमेंट के टेन्योर के रूप में आपकी रकम बढ़ती जाती है।

Small Savings Schemes

क्या हैं एसआईपी का सुविधाएं
फ्लेक्सिबल और सस्ती इन्वेस्टमेंट विकल्प – आप हमेशा छोटी राशि से शुरू कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट के योग को बढ़ा सकते हैं क्योंकि आपकी कमाई समय के साथ बढ़ती है।


प्रवेश या निकास नि:शुल्क – यदि आप एसआईपी में इन्वेस्टमेंट करते हैं और पता चला है कि यह आपके लिए अच्छी तरह से काम नहीं करता है, तो आप आगे इन्वेस्टमेंट करने के लिए ब्रेक लगा सकते हैं और बिना जुर्माना के अपना पैसा को वापस ले सकते हैं।


आपके समय की बचत होती है – ईसीएस के चयन के द्वारा, आप हैंड्सफ्री चलते हैं आप अपने खुद के व्यवसाय में जा सकते हैं, जबकि आपका पैसा स्वयं का ख्याल रखता है।


आपको तनाव मुक्त रखता है – एक म्यूचुअल फंड के विपरीत, आप बाजार के उतार और चढ़ने से तनाव से मुक्त होते हैं।

Home / Bhopal / क्‍या आप जानते हैं 500 रुपए मंथली बचत की ताकत, यहाँ करे निवेश आसानी से बना सकते है 1 करोड़ का फंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो