scriptलॉकडाउन में मसाला व ड्राईफ्रूट के दामों में तेजी, जानें आटा, दाल व किराना सामानों के दाम | Spices and dry fruit prices rise in lockdown 2 know grocery prices | Patrika News
भोपाल

लॉकडाउन में मसाला व ड्राईफ्रूट के दामों में तेजी, जानें आटा, दाल व किराना सामानों के दाम

किराना सामग्री के दामों में तेजी, यहां जानें भाव

भोपालApr 30, 2020 / 12:39 pm

Tanvi

लॉकडाउन में मसाला व ड्राईफ्रूट के दामों में तेजी, जानें आटा, दाल व  किराना सामानों के दाम

भोपाल/ कोरोना वयरस महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है और इसी के कारण सभी जगहों से आवगमन पर रोक है। खासकर उन इलाकों में जो की रेड जोन में आते हैं। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जरुरी सामानों जैसे आटा, दाल के भाव में तो नर्मी आई है। लेकिन मसाला व ड्राईफ्रूट के दामों में तेजी आ रही है। कारोबारियों के अनुसार मसाला और ड्राईफ्रूट के दामों में लगभग 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

पढ़ें ये खबर- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जियों में से एक है ये सब्जी, खाने से कई बड़ी बीमारियां हो जाती है दूर

 

 

ड्राईफ्रूट्स के कारोबारी ओम सोनी ने बताया कि, कोरोना वायरस की वजह से ड्राईफ्रूट की पर्याप्त आवक नहीं हो पा रही है। जिस वजह से इनके दामों में वृद्धि हुई है। अप्रैल-मई में सब नया माल आ जाने से रेट में गिरावट होती थी। लेकिन इस बार स्थिति विपरीत हो गई है। आइए जानते हैं मसाला व ड्राईफ्रूट्स के दाम…

किराना सामग्री के दामों में तेजी, यहां देखें लिस्ट

काजू, बादाम और गरी के गोले ( सूखा नारियल ) के दामों में तेजी

गरी का गोला कर्नाटक और बादाम दिल्ली की मंडियों से आता है। आवक बंद होने से गरी का गोला 140-145 से बढ़कर 160-165 और बादाम 720 से चढ़कर 760 रुपये किलो हो गया है। किसमिस और मखाना की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। किसमिस 190 रुपये से बढ़कर 200 और मखाना 540 रुपये से बढ़कर 550 रुपये किलो हो गया है। वहीं काजू के दाम काजू 680 रुपये से बढ़कर 740 रुपये हो गया है।

लाल मिर्च, जीरा के रेट में बढ़ोतरी

व्यापारी का कहना है कि आटा 28 से घटकर 23 रुपये और अरहर की दाल 82-85 से कम होकर 80-82 रुपये किलो हो गई है।

कुछ सामान के दामों की स्थिति

सामान पहले (प्रति किलो) अब (प्रति किलो) सुपारी 480 रुपए 800 रुपए, काबुली चना 70 रुपए 95 रुपए, देशी चना 55 रुपए 75 रुपए, साबूदाना 70 रुपए 90 रुपए, मूंगफली दाना 110 रुपए 130 रुपए, मूंग दाल(हरी) 96 रुपए 120 रुपए, उड़द दाल (काली) 75 रुपए 95 रुपए।

Home / Bhopal / लॉकडाउन में मसाला व ड्राईफ्रूट के दामों में तेजी, जानें आटा, दाल व किराना सामानों के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो