scriptफिटनेस चैलेंज के बाद पलक झपकते ही वॉल पर चढ़ गए मंत्रीजी, देखें VIDEO | sports minister jitu patwari on cycle riding In barkatullah university | Patrika News
भोपाल

फिटनेस चैलेंज के बाद पलक झपकते ही वॉल पर चढ़ गए मंत्रीजी, देखें VIDEO

उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां…।

भोपालDec 04, 2019 / 10:52 am

Manish Gite

jitu.jpg

 

भोपाल। उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त फंड मुहैया नहीं करा रही है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रिजिजू भोपाल आए थे और उन्होंने मध्यप्रदेश में हो रही खेल की गतिविधियों की तारीफ की थी कि हमारे लिए सराहना है, लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। इधर, रिपोर्ट कार्ड पेश करने आए खेल मंत्री ने वॉल क्लाइमिंग भी किया। वे पलक झपकते ही 60 फीट ऊंची वॉल पर चढ़ गए।

 

खेल मंत्री जीतू पटवारी बुधवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पहुंचे थे। वे यहां खेल को बढ़ावा देने और अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे थे। पटवारी ने कहा कि बातों एवं भाषण से की गई गतिविधियों में सुधार नहीं होगा। इसके लिए जमीन पर उतरकर मेहनत करने की जरूरत ही प्राइवेट सेक्टर से भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मदद मांगी जा रही है।

 

15 सौ गुना फंड
जीतू पटवारी ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंद्रह सौ गुना फंड का इजाफा किया है। इससे मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में और विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों से जुड़ने में सहयोग मिलेगा। मध्यप्रदेश अब राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों में भी शामिल होकर बेहतर दर्जा हासिल करेगा।

 

बंद अकेडमी चालू करवाई
जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कोशिश है कि खेल और खिलाड़ियों से जुड़े व्यक्तित्व को मध्यप्रदेश की सड़कों पर चाय-पान के ठेले लगाकर रोजगार की जरूरत न पड़े। बीजेपी की सरकार के समय में कई खेल गतिविधियां और अकादमी बंद कर दी गई थीं। कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन्हें चालू करवाया गया।

 

पटवारी ने सालभर के कामकाज का ब्योरा दिया
-बालाघाट, इंदौर में हॉकी टर्फ।
-सरकार नई खेल नीति बनाएगी।
-स्पोर्ट्स कोटे का 5 प्रतिशत क आरक्षण का प्रावधान
-कॉलेज, विश्वविद्यालय में बनेंगे खेल मैदान।
-भारतीय हाकी दल में 6 खिलाड़ियों का चयन
-ओलंपिक 2020 के लिए हुआ चयन।
-खेल अनुदान की राशि को बढ़ावा।
-विधायक कप के लिए राशि 1 लाख की गई।
-विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेंगे।
-इंदौर में स्विमिंग पूल अकादमी खोली जाएगी।
-11 शहरों में इंडोर हाल बनेंगे।
-भोपाल में खेल अकादमी के हॉस्टल का निर्माण।

 

जब वॉल पर चढ़ गए मंत्री
कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी भी वॉल क्लाइमिंग करने पहुंचे। वे करीब 60 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए। और फिटनेस के टिप्स दिए। उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि वॉल क्लाइमिंग को प्रमोट करें, क्योंकि यह दुनिया के खेलों में लोकप्रिय हो रहा है।


साइकिल चलाकर पहुंचे मंत्री
कार्यक्रम में पहुंचने से पहले खेल मंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल चलाकर पहुंचे। वे यूनिवर्सिटी परिसर में हर एक शख्स से मिलते हुए चल रहे थे। इस बीच कई छात्रों से उन्होंने हालचाल पहुंचे। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में सभी लोग उच्च शिक्षा मंत्री को साइकिल से अकेले भ्रमण करते हुए देख हैरान थे। उन्होंने सभी से फिट रहने के साइकिलिंग करने और मार्निंग वॉक करने की भी सलाह दी।

Home / Bhopal / फिटनेस चैलेंज के बाद पलक झपकते ही वॉल पर चढ़ गए मंत्रीजी, देखें VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो