48 करोड़ का गैराज!
भोपालPublished: Mar 17, 2023 12:13:57 am
गैराज में बदल गया ISBT, बड़े हिस्से में बसों का कबाड़
निगम कमिश्नर को भेजा है पत्र, निजी ऑपरेटरों का स्टैंड पर कब्जा
भोपाल. राजधानी में Inter state bus terminal लोकल बस स्टैंड में तब्दील हो रहा है। करीब 48 करोड़ से इसका निर्माण हुआ लेकिन आधे से Óयादा हिस्से में बसों का कबाड़ भरा है। बड़ा हिस्सा किसी गैराज की तरह नजर आ रहा है। खटारा बसें एक कोने में लगी हुई हैं। इसी के बीच से यात्रियों की आवाजाही हो रही है। सुधार का जिम्मा जिस एजेंसी पर है वह पत्र भेजने तक सीमित है।
राजधानी में करीब 13 साल पहले कुशाभाऊ ठाकरे इंटर स्टेट बस टर्मिनल की शुरुआत हुई। यहां से प्रदेश के सभी हिस्सों में करीब 250 बसें रवाना होती हैं। करीब दस हजार यात्री यहां से आवाजाही करते हैं। इस बीच बस स्टैंड में बसों के ठहरने का नियम है। बसें अगर रुकती हैं तो इसके लिए अनुरक्षण शुल्क तय है। व्यवस्था के लिए एजेंसी है। इन सबके बावजूद स्टैंड के आधे से Óयादा हिस्से पर खटारा बसों का कब्जा है।