scriptअब खुद निगम आयुक्त ने पकड़ी स्वीपिंग मशीन की रफ्तार की गड़बड़ी, भुगतान रोका | sweeping mashine | Patrika News
भोपाल

अब खुद निगम आयुक्त ने पकड़ी स्वीपिंग मशीन की रफ्तार की गड़बड़ी, भुगतान रोका

अब खुद निगम आयुक्त ने पकड़ी स्वीपिंग मशीन की रफ्तार की गड़बड़ी, भुगतान रोका
– पत्रिका ने बताया था 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से नहीं हो पा रही सफाई

भोपालJan 22, 2020 / 05:49 pm

देवेंद्र शर्मा

America parking debate on this issue, it has been implemented in Bhopa

America parking debate on this issue, it has been implemented in Bhopa

भोपाल. शहर की मुख्य सडक़ों पर स्वीपिंग मशीन की तेज रफ्तार में दिखावटी सफाई को खुद नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने पकड़ी। वे सोमवार को बोर्ड ऑफिस के पास सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने देखा कि मशीन के ब्रश सडक़ से ऊपर हैं और मशीन 35 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है।

चूंकि मशीन को 200 किमी रोजाना सफाई का लक्ष्य है, ऐसे में वह सफाई की बजाय सिर्फ दिखावटी भ्रमण करती है। इस मामले में दत्ता ने मंगलवार को ठेका एजेंसी का तीन दिन का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। पत्रिका ने स्वीपिंग मशीन द्वारा तेज रफ्तार में बड़ी चपत का मामला उठाया था। अब खुद निगम आयुक्त ने स्थिति देखी और कार्रवाई की। इस मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से रात के समय शहर की सडक़ों का साफ करने का ठेका दिया हुआ है।

हर माह दो करोड़ रुपए का भुगतान

स्मार्टसिटी के माध्यम से ये मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से सफाई हो रही है। इसके लिए प्रतिमाह करीब सवा दो करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एक किमी सडक़ को साफ करने के लिए 240 रुपए प्रतिकिमी की दर से भुगतान हो रहा है। हैरत ये हैं कि शहर में फोर लेन सडक़ें डेढ़ सौ किमी के लगभग है, लेकिन मशीनें रोजाना 200 किमी तक सफाई कर रही है। हालांकि इनके ठेके में रोजाना 100 किमी रोड साफ करना तय है। सिंगल लेन में दौडऩे वाली मशीन को फोन लेन साफ करने चार चक्कर लगाने की जरूरत है, लेकिन ये एक ही चक्कर लगाकर काम पूरा कर रही है इसके आधार पर ही भुगतान भी हो रहा है।

टेंडर में ये भी, लेकिन नहीं कर रही सफाई
सडक़ के साथ लीटर बिन पीकिंग, पूरी रॉ को साफ करने, मीडियन साफ करने के साथ ग्रीन वर्ज, रोड के शोल्डर, फुटपाथ, रोटरी और रास्ते के मोनूमेंट्स भी साफ करना तय हुआ था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, ठेकेदार को चार मशीनें चलाना थी और प्रति मशीन कम से कम चार मजदूर साथ रखना अनिवार्य किया था, ताकि मशीन से छूटने वाली सफाई में मदद कर सके, लेकिन ऐसा नहीं है। एक ड्रायवर और हेल्पर मिलकर रोड साफ कर रहे हैं।

शहर की प्रमुख सडक़ें

– 09 किमी लंबी तीन लिंक रोड
– 03 किमी वीआईपी रोड

– 03 किमी बैरागढ़ में बीआरटीएस रोड
– 04 किमी लालघाटी से एयरपोर्ट रोड

– 10 किमी बोर्ड ऑफिस से मिसरोद तक बीआरटीएस रोड
– 03 किमी हमीदिया रोड

– 05 किमी रोशनपुरा से पीरगेट रोड
– 13 किमी चूनाभट्टी कोलार तिराहा से गेहूंखेड़ा तक रोड

– 05 किमी कोलार तिराहा से भदभदा रोड
– 02 किमी मैनिट से माता मंदिर तक की रोड

– 17 किमी पुलबोगदा से रायसेन रोड पर बायपास तक
नोट- प्रमुख सडक़ें 140 किमी के लगभग है, लेकिन 200 किमी साफ करने के बिल दिए जा रहे हैं।

इसलिए हैं स्पीविंग मशीन से सफाई में गड़बड़ी की आशंका

एक मशीन को रोजाना आठ घंटे मशीन से सफाई जरूरी की है। चार मशीन से एक माह में 960 घंटे तक सफाई जरूरी किया था। एक माह में मशीन को कम से कम 3000 किमी लंबी फोर लेन रोड को साफ करना था। प्रतिलेन 3.5 मीटर का मानक तय है। तीन मशीनें एक साथ चार लेन रोड पर सफाई करें तो भी साढ़े बारह घंटे का समय लगे।

Home / Bhopal / अब खुद निगम आयुक्त ने पकड़ी स्वीपिंग मशीन की रफ्तार की गड़बड़ी, भुगतान रोका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो