scriptपलायन कर गुजरात गए मजदूरों से वोट कराने EVM लेकर पहुंची टीम | Team with EVM to vote for migrant laborers who migrated to Gujarat | Patrika News
भोपाल

पलायन कर गुजरात गए मजदूरों से वोट कराने EVM लेकर पहुंची टीम

अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार जिले के वोटरों को प्रेरित करेगी स्विप की टीम, आयोग ने गुजरात के उद्योगों से की अपील- 28 नवम्बर को रखें अवकाश

भोपालOct 18, 2018 / 07:32 am

Ashok gautam

evm

mpelection It may come here only in the evening, with the support

भोपाल। प्रदेश से पलायन कर रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात में भटक रहे मजदूरों के पास ईव्हीएम लेकर आयोग की टीम पहुंच रही है। यह टीम उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही जिन उद्योगों में यह मजदूर काम कर रहे हैं
उनसे 28 नवम्बर को मतदान के दिन अवकाश रखने के लिए अपील कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा पलायन करने वाले मजदूर झाबुआ, बड़वानी, धार, अलीराजपुर के हैं, इन जिलों में वोटिंग का प्रतिशत अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है।

निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम, वीवी-पैट के प्रचार-प्रसार करने तथा मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने पहुंच रही है। आयोग प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर और लोगों के बीच में अलग-अलग कार्यक्रम लेकर तीन से चार बार पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जिले जिला निर्वाचन की टीम को 31 अक्टूबर तक पूरा करना है।

आयोग की टीम लोगों के बीच में पहुंच कर हर बार अलग-अलग तरह से कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरुक करेगी। वहीं प्रदेश में 34 हजार से अधिक ईव्हीएम और वीवी पैट को जगह-जगह प्रदर्शित किया जा रहा है और लोगों से डेमो वोटिंग कराकर जागरूक किया जा रहा है। चुनाव से पहले मतदान केन्द्र और मतदाताओं के बीच जाकर आयोग दस से अधिक तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करेगा।

सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग की पाठशाला
प्रदेश के सभी 65 हजार 341 मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा पाठशालाएं लगाई गई हैं, जिसमें लोगों को मताधिकार के प्रयोग से लेकर वोटिंग प्रक्रिया तक की जानकारी दी गई है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों तथा पांच हजार प्रमुख हाट-बाजारों और मंडियों में रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चुनावी प्रोस्टर लगाने के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके मताधिकार की जानकारी दी जा रही है।

इसी तरह से आयोग घर-घर जाकर वोटर स्लिप, वोट गाइड और वोट के लिए आमंत्रण पत्र देगा। इसके बाद मतदान के दो दिन पहले से मतदाताओं के मोबाइल पर वोटिंग करने के लिए मैसेज भेजने और माइक के

Home / Bhopal / पलायन कर गुजरात गए मजदूरों से वोट कराने EVM लेकर पहुंची टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो