scriptकोहरे-धुंध और बौछारों का दौर, हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखा राजधानी में | Temperature | Patrika News
भोपाल

कोहरे-धुंध और बौछारों का दौर, हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखा राजधानी में

सुबह दृश्यता थी सिर्फ 50 मीटर, बारिश और बादलों ने गिराया दिन का तापमान

भोपालJan 17, 2020 / 01:32 am

Ram kailash napit

Temperature

Temperature

भोपाल. बादल, बारिश, कोहरे और धुंध से गुरुवार को राजधानी का मौसम हिल स्टेशन की तरह हो गया। बादलों ने रात के तापमान में इजाफा किया। सुबह कई स्थानों पर बौछारें पडऩे और दिनभर बादलों की मौजूदगी से दिन में ठंडक का अहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में बने सिस्टम के कारण कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। 24 घंटों में बादल छंटेंगे, जिसके बाद तापमान में गिरावट होगी। गुरुवार को रात का तापमान 14.8 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक था। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक आ गई। दिन चढऩे के बाद भी दोपहर में धुंध छाई रही। इस बीच कई स्थानों पर हल्की बौछारें दर्ज की गईं। मौसम विशेषज्ञ जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मप्र में चक्रवात बना हुआ है। इससे बारिश हो रही है।
दृश्यता कम होने से स्पाइस जेट की दिल्ली फ्लाइट हुई कैंसिल
लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से गुरुवार सुबह फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित रही। स्पाइस जेट की दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट एसजी 2623 दिल्ली से टेकऑफ नहीं कर सकी। ये फ्लाइट कैंसिल की गई। वापसी में यही फ्लाइट भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली जाती है, लिहाजा एसजी 2624 को भी निरस्त किया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। कोहरे की वजह से राजा भोज एयरपोर्ट पर 12 फ्लाइट्स 4.30 घंटे तक की देरी से आईं और रवाना हुईं।
भोपाल आने वाली फ्लाइट्स
फ्लाइट रूट लेट
एआई 435 दिल्ली-भोपाल 4.34 घंटे
एआई 633 मुंबई-भोपाल 4.23 घंटे
6ई 2035 दिल्ली-भोपाल 3.33 घंटे
6ई 5301 मुंबई-भोपाल 2.58 घंटे
6ई 7121 हैदराबाद-भोपाल 1.10 घंटे

भोपाल से रवाना होने वाली फ्लाइट्स
फ्लाइट रूट लेट
एआई 436 भोपाल-दिल्ली 4.30 घंटे
एआई 634 भोपाल-मुंबई 4.05 घंटे
6ई 2036 भोपाल-दिल्ली 3.30 घंटे
6ई 5302 भोपाल- मुंबई 3.10 घंटे
6ई 7122 भोपाल-हैदराबाद 1.15 घंटे
कोहरे के चलते ढाई घंटे तक की देरी से आईं ट्रेनें
कोहरे से गुरुवार को 12 से अधिक ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर घंटों देरी से पहुंची। कुशीनगर एक्सप्रेस ढाई घंटे, कनार्टक एक्सप्रेस व मालवा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आईं।
ट्रेन लेट
कुशीनगर एक्स. 2.25 घंटे
मालवा एक्सप्रेस 2.11 घंटे
कनार्टक एक्सप्रेस 2 घंटे
जोधपुर-भोपाल 2 घंटे
पंजाब मेल 1.45 घंटे
भोपाल एक्सप्रेस 1.36 घंटे
तमिलनाडु एक्सप्रेस 1.30 घंटे
यशवंतपुर संपर्कक्रांति 1.15 घंटे
दक्षिण एक्सप्रेस 1.10 घंटे
कामायनी एक्सप्रेस 50 मिनट

Home / Bhopal / कोहरे-धुंध और बौछारों का दौर, हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखा राजधानी में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो