scriptपरिसीमन के नए अध्यादेश से 1203 लोगों के प्रतिनिधित्व में आएगी कमी | The new ordinance of delimitation will reduce the representation of 12 | Patrika News
भोपाल

परिसीमन के नए अध्यादेश से 1203 लोगों के प्रतिनिधित्व में आएगी कमी

– वार्ड के अनुसार नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करने में लगेगा एक माह का समय- सरपंच बनने की इच्छा रखने वाले हजारों लोग होंगे प्रभावित

भोपालNov 25, 2021 / 09:07 pm

Ashok gautam

आपकी बात, विधेयकों पर सदनों में गंभीर चर्चा क्यों नहीं होती?

आपकी बात, विधेयकों पर सदनों में गंभीर चर्चा क्यों नहीं होती?

भोपाल। परिसीमन के नए अध्यादेश जारी होने से प्रदेश में 1203 जनप्रतिनिधि कम हो जाएंगे। प्रभावित होने वाले ये जन प्रतिनिधि सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों तक के हैं। नए परिसीमन में गांव के 36 हजार वार्ड प्रभावित होंगे, इससे इन वार्डों का प्रतिनिधित्व कमजोर हो जाएगा। निमाड़ नया जिला बनने से प्रदेश में सिर्फ एक जिला पंचायत अध्यक्ष का एक पद बढ़ जाएगा। प्रदेश में कुल 52 जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे।
नए परिसीमन अध्यादेश के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने में करीब एक माह का समय लगेगा। क्योंकि हजारों गांवों को काटछाट कर करीब 11 हजार से अधिक नई पंचायतें बनाई गई थीं। आयोग इस व्यवस्था की तैयारी पिछले तीन सालों से कर रही था। अब इसे पुरानी पटरी में लाने, लोगों के दावे आपत्तियां सुनने में लंबा समय लगेगा।
हालांकि आयोग ने मतदाता सूची पूरी तरह से तैयार करने के लिए सभी रिटर्निंग आफीसरों को दो-ढाई हफ्ते तक का समय दिया है। कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ को इस काम को काफी तेजी से करना होगा, क्योंकि आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के हर कार्य को सिर्फ एक दो दिन का समय दिया है। मतदाता सूची का अंतिम सार्वजनिक प्रकाशन 6 दिसम्बर को किया जाएगा।


पूर्व की तरह ही होगा सीटों का आरक्षण
सीटों का आरक्षण भी पूर्व की तरह जातिगत रहेगा। वर्ष 2014 में जो सीटें आरक्षित की गई थी वहीं सीटे आगामी पंचायत चुनाव में भी आरक्षत रहेंगी। इससे आरक्षण की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन आधिकारियों को अब नए सिरे से नहीं करना होगा। सीटें बढऩे से आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व भी काफी बढ़ जाता। अगर आरक्षण प्रक्रिया में सरकार फेर बदल करती तो चुनाव कार्य दो माह तक आगे बढ़ सकता था। अब सरकार भी पंचायत चुनावों को बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने के मूंड में नहीं है।

फैक्ट फाइल
पूर्व में ग्राम पंचायतें– वर्तमान में–पूर्व में जनपद पंचायतें– वर्तमान में–पूर्व में जिला पंचायतें– वर्तमान में
23924———-22816——-313——————313—–51—————-52
—–
पूर्व में ग्राम पंचायतों के वार्ड — वर्तमान में–पूर्व में जनपद पंचायत के वार्ड– वर्तमान में–पूर्व में जिला पंचायतों के वार्ड ं– वर्तमान में–
362523—————–326459——–6790—————-6833————-904———–852

Home / Bhopal / परिसीमन के नए अध्यादेश से 1203 लोगों के प्रतिनिधित्व में आएगी कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो