scriptकोरोना संक्रमण का पीक टाइम आया ढलान पर | The peak time of corona infection came on the slopes | Patrika News
भोपाल

कोरोना संक्रमण का पीक टाइम आया ढलान पर

– कोरोना के नए केस हुए कम, एक्टिव केसों की गति पड़ी धीमी
– 90 फीसदी संक्रमित होम कोरेंटीन हैं, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है

भोपालJan 27, 2022 / 09:06 pm

Ashok gautam

sub.png

भोपाल। लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि कोरोना संक्रमण की पीक टाइम अब ढलान पर दिखने लगा है। पिछले पांच दिनों के हेल्थ बुलेटिन पर नजर डाला जाए तो नए केसों में कमी आई है। सबसे ज्यादा इंदौर जिले में नए संक्रमित मिलते थे, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। वहीं एक्टिव केसों की गति भी धीमी पड़ी है। पिछले हफ्ते तक जहां सिर्फ नए केस ज्यादा मिलते थे और स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होती थी, लेकिन अब दोनों में की संख्या करीब-करीब बराबरी में आ गई है।
प्रदेश में दिसम्बर के मध्य से नए केसों की संख्या बढऩे लगी थी। हालांकि वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही बता दिया था तीसरी लहर देश में नवम्बर में आएगी। मप्र में तीसरी लहर का असर दिसम्बर के आखिरी से दिखना शुरू हो गया था। जनवरी में हर दिन पांच सौ से अधिक केस मिलने लगा है, जो 22 जनवरी तक 11274 तक नए केस पहुंच गए थे। इसके बाद से नए केसों की संख्या कम होती जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण की जांचें में थोड़ा कम हुई हैं,जहां पहले 83 हजार के आस पास सैंपल लिए जाते थे वहीं अब इनकी संख्या 70 और 80 हजार पर पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दरों में क्रमश कमी और स्थिरता आई है। बताया जाता है कि 90 फीसदी संक्रमित होम कोरेंटीन हैं, जिनका इलाज घर पर ही चल रहा है।


डेथ रेट में बढ़ोत्तरी
पिछले 15 दिनों में डेथ रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। बीस दिन पहले तक जहां दूसरे-तीसरे दिन एक संक्रमित की मौत होती थी वहीं अब 5 से लेकर 7 लोगों की मौतें हो रही है। इसमें से सबसे ज्यादा मौंतों की संख्या पिछले हफ्ते से बढ़ी है। सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौतें भोपाल इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जिले में हुई है। इन्हीं जिलों में एक्टिव केसों की संख्या भी सबसे ज्यादा है।

तारीख ——–नए केस——-एक्टिव केस ——जांचें
– 22 जनवरी–11274———61388——-83 हजार से अधिक
– 23 जनवरी –11253——-67136——–83 हजार से अधिक
– 24 जनवरी –10585——-69893——–80 हजार से अधिक
– 25 जनवरी –9451——-70870———72 हजार से अधिक
– 26 जनवरी –9966——-72224——–81 हजार से अधिक
– 27 जनवरी –9532——-71203——–79 हजार से अधिक

Home / Bhopal / कोरोना संक्रमण का पीक टाइम आया ढलान पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो