scriptयह क्या? कागज पर ही सड़क बना रहा सार्वजनिक निर्माण विभाग! | Construction of Road Completed in Paper | Patrika News
भोपाल

यह क्या? कागज पर ही सड़क बना रहा सार्वजनिक निर्माण विभाग!

सार्वजनिक निर्माण विभाग इन दिनों कागजों में सड़क बनाकर लोगों को राहत दे रहा है और विभाग ने ऐसा अद्भुत कारनामा करके भी दिखाया है। हाल ही हुई बारिश के बाद पीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर सारण नगर-गणेश होटल के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कागजों में ही पूरा कर दिया है।

भोपालSep 30, 2016 / 12:39 am

Harshwardhan bhati

Construction of Road Completed in Paper

Construction of Road Completed in Paper

सार्वजनिक निर्माण विभाग इन दिनों कागजों में सड़क बनाकर लोगों को राहत दे रहा है और विभाग ने ऐसा अद्भुत कारनामा करके भी दिखाया है। हाल ही हुई बारिश के बाद पीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर सारण नगर-गणेश होटल के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कागजों में ही पूरा कर दिया है।
इतना ही नहीं इसकी एक कागजी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भी भिजवा दी है, और सड़क के टूटने की जिम्मेदारी भी निगम के ऊपर डाल दी है, जबकि मौके पर सड़क का निर्माण कार्य अभी जारी है, इसके चलते यातायात भी डायवर्ट होकर सड़क के एक तरफ के हिस्से से निकल रहा है।
विभागीय रिपोर्ट में 4 सितम्बर को बन गई डामर सड़क

सड़क निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की धांधली का खुलासा उस चिट्ठी से हुआ, जो नगर निगम के सरदारपुरा उपायुक्त को लिखी गई है। इस चिट्ठी में अधिशाषी अभियंता सानिवि राउमा खंड जोधपुर ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 बर-बिलाड़ा-जोधपुर पर गणेश होटल के पास सीवर लाइन टूटने से सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।

सड़क की मरम्मत को लेकर लोगों की ओर से धरना दिया जा रहा है। इसलिए विभाग ने 4 सितम्बर को इस सड़क का मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया है और सड़क की मरम्मत का फोटो भी साथ भेजा जा रहा है। विभाग ने लिखा कि सड़क की बार-बार मरम्मत करवाना संभव नहीं है। इसलिए सड़क पर सीवर के पानी को नहीं आने दे।
सड़क निर्माण में घोटाले की आशंका

बनाड़ रोड पर चल रहे निर्माण में घोटाले की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि कागजों में सड़क का निर्माण डामर से दिखाया गया है और मौके पर निर्माण कार्य सीसी सड़क का चल रहा है। ऐसे में आशंका है कि कहीं कागजों में डामर सड़क निर्माण के नाम भुगतान तो नहीं उठा लिया गया और सीवर के पानी से सड़क क्षतिग्रस्त होने का संभावित कारण लगाते हुए दुबारा सड़क निर्माण किया जा रहा हो।

Home / Bhopal / यह क्या? कागज पर ही सड़क बना रहा सार्वजनिक निर्माण विभाग!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो