scriptहोशंगाबाद रोड स्थित बस स्टैंड का काम होगा जल्द शुरू, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास | The work of the bus stand on Hoshangabad Road will start soon, the pro | Patrika News
भोपाल

होशंगाबाद रोड स्थित बस स्टैंड का काम होगा जल्द शुरू, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

– पुरानी योजनाओं के कार्यों में भी आएगी तेजी

भोपालAug 01, 2021 / 11:25 pm

प्रवेंद्र तोमर

होशंगाबाद रोड स्थित बस स्टैंड का काम होगा जल्द शुरू, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

होशंगाबाद रोड स्थित बस स्टैंड का काम होगा जल्द शुरू, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

भोपाल. होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के सामने जल्द ही बस स्टैंड का काम शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में हुई बीडीए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने बताया कि बस स्टैंड के बनने से नए शहर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा तीन बड़ी पुरानी योजनाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी मिली है। शासन ने इन पर काम आगे बढ़ाने के लिए अनुमति दी थी, जिसे बोर्ड बैठक में विधिवत काम शुरू किया जाएगा। इसमें मिसरोद, बगली बर्रई योजना, एयरोसिटी दो व रक्षा विहार चरण तीन योजना शामिल है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में 11 प्रस्ताव थे। अधिकांश प्रस्ताव बोर्ड के अंदरूनी मामलों से जुड़े हुए रहे। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया और बीडीए के सीईओ बुद्देस वैद्ध मौजूद थे। गौरतलब है कि बीडीए की करीब 12 योजनाओं का काम दस फीसदी भी नहीं हुआ था, जिन्हें नियमानुसार रद्द करते हुए दो हजार एकड़ जमीन लौटाने की स्थिति बनी थी। ये 15 साल से अधिक पुरानी योजनाएं थी, लेकिन काम तक शुरू नहीं हुआ था। ऐसे समझें बीडीए की योजनाएं- रक्षा विहार कॉलोनी फेज-1 और 2 दोनों ही दिक्कत में है। 1990 के दशक में यहां करीब 750 प्लॉट विकसित किए थे, इनमें से बमुश्किल दस फीसदी ने मकान बनाए हैं। – एयरोसिटी और मिसरोद फेज-2 की बुकिंग बीडीए ने तीन साल पहले ही कर ली थी। कटारा हिल्स में 100 प्लॉट की स्कीम, मिसरोद फेज-1, एयरोसिटी फेज-2, कोकता हाउसिंग प्रोजेक्ट, एयरोसिटी एक्सटेंशन आदि स्कीमों के 17 हजार से अधिक प्लॉट्स हैं।- बॉटनिकल गार्डन के लिए भदभदा क्षेत्र में बीडीए ने किसानों से 494 एकड़ जमीन ली थी। वर्ष 2006 में प्रोजेक्ट लांच होने के बाद से काम शुरू नहीं हुआ।- भैंरोपुर के पास ट्रांसपोर्ट नगर के लिए वर्ष 2011 में बीडीए ने किसानों से 134 एकड़ जमीन ली थी।- रासलाखेड़ी के पास बीडीए ने वर्ष 2013 में यातायात नगर और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना बनाई थी। 204 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई, पर काम शुरू नहीं हो सका।- एनआरआई कॉलोनी भौंरी के पास 60 एकड़ जमीन पर एनआरआई कॉलोनी बनना थी। ये प्रोजेक्ट भी कागजों में ही रह गया।- विदिशा रोड पर भानपुर के पास 74 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना भी निरस्त कर दी गई है।- इसके साथ ही गोंदरमऊ, एयरोसिटी, सलैया, बर्रई, लक्ष्मी परिसर सहित मिसरोद फेस वन और टू जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट में बीडीए विकास कार्य पूरे नहीं कर सका।

Home / Bhopal / होशंगाबाद रोड स्थित बस स्टैंड का काम होगा जल्द शुरू, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो