भोपाल

8 से 17 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी ये 52 ट्रेनें, 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरु……

भोपालJan 03, 2024 / 08:50 am

Ashtha Awasthi

trains cancel

भोपाल। निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते इंदौर से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का हॉल्ट संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर निरस्त किया गया है। रेलवे जल्द ही भोपाल मंडल के निशातपुरा यार्ड में तीसरी लाइन के लिए ब्लॉक लेने जा रहा है। इस कारण 8 से 17 जनवरी तक 52 एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इनमें 6 से ज्यादा ट्रेनें इंदौर की भी शामिल हैं। 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला है।

ये ट्रेनें कैंसिल

20413/14 वाराणसी-इंदौरवाराणसी 9, 10, 11, 12 जनवरी को
20415/16 वाराणसी-इंदौरवाराण्सी 14 व 15 जनवरी को
22646/45 कोचुवेली-इंदौर- कोचुवेली 13 व 15 जनवरी को
11703/04 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा ए‚सप्रेस 9, 10, 11, 12, 14, 15 जनवरी को
19343/44 इंदौर-सिवनी- इंदौर ए‚स. 9 से 17 जनवरी तक
19303/04 इंदौर-भोपाल- इंदौर ए‚स. 11 से 16 जनवरी तक
19301/02 डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर ए‚सप्रेस 14 व 16 जनवरी को

इन ट्रेनों के रूट बदले

19313/14 इंदौर-पटना-इंदौर ए‚सप्रेस 10, 12 व 15 जनवरी को
19321/22 इंदौर-पटना-इंदौर ए‚सप्रेस 13 व 15 जनवरी को
14320/19 बरेली-इंदौर-बरेली ए‚सप्रेस 10 व 11 जनवरी को

ऑनलाइन बुकिंग की है तो रिफंड की कोई चिंता नहीं

अगर रेलवे का टिकट आपने ऑनलाइन बुक किया है तो आपको उसके रिफंड की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. ट्रेन कैंसिल होने पर आपकी टिकट के पैसे अपने आप सोर्स एकाउंट में आ जाएंगे. इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है. रिफंड के लिए रेलवे 7-8 कामकाजी दिनों का वादा करता है लेकिन आमतौर पर 2-3 दिन में ही ज्यादातर लोगों को रिफंड मिल जाता है.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.