scriptVIDEO: शुद्ध सोने की पहचान के ये हैं आसान तरीके | These are easy ways to identify pure gold | Patrika News

VIDEO: शुद्ध सोने की पहचान के ये हैं आसान तरीके

locationभोपालPublished: Jun 24, 2020 03:29:10 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

शुद्ध सोने की पहचान के ये हैं आसान तरीके

photo6309911071200225770_1.jpg

gold

– सबसे पहले तो सोने का हॉलमार्क देखें, हॉलमार्क में सोने की शुद्धता से जुड़ी पूरी जानकारी होती है।

– सोना 22 कैरेट का ब्राइट येलो होता है, जबकि 18 कैरेट का स्ट्रांग येलो और 18 कैरेट से कम का लाइट येलो होता है।

– पसीने के संपर्क में आने पर अगर सोना सिक्के की तरह दुर्गंध दे तो इसका मतलब उसमें मिलावट है।

– असली सोना गंध नहीं देता।

– सोने को एक कप पानी में डालें. नकली सोना हल्का तैरने लगता है, जबकि असली पूरी तरह बैठ जाता है।

– सोने को चुंबक के पास ले जाने पर अगर वह आकर्षित हो जाए तो उसमें मिलावट है।

– सोना पहनने के बाद अगर त्वचा पर कोई बदलाव दिखता है तो आपके गहनों में मिलावट की गई है।

– महिलाएं फोरहेड पर थोड़ा पाउडर या फाउंउेशन लगाकर वहां सोना के गहने को रगड़ें. अगर वहां काली लकीर बनती है तो सोना नकली है।

– यदि आप 22 कैरेट गोल्ड को दांतों से काटेंगे तो इस पर हल्का निशान पड़ जाएगा. क्योंकि यह मुलायम होता है।

– 18 कैरेट गोल्ड के कठोर होने के कारण उस पर निशान नहीं पड़ता।

– नकली सोने पर काले या हरे धब्बे भी दिख सकते हैं।

– असली सोना में कभी जंग नहीं लगता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो