scriptLok Sabha Election 2024 : हर दिन 25 KM चलना है, इसलिए नेताजी बनवा रहे विशेष प्रकार के जूते | This is a matter of comfort for Netaji...he has to walk 25 km daily in | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Election 2024 : हर दिन 25 KM चलना है, इसलिए नेताजी बनवा रहे विशेष प्रकार के जूते

गर्मी का मौसम भी है। नेताओं को रोजाना 15 से 18 क्षेत्रों में जनसंपर्क करना है, इस दौरान कम से कम 25 किमी पैदल चलना होगा। ऐसे में अब नेताजी आरामदायक फुट वियर बनवाने में जुट गए हैं…।

भोपालApr 12, 2024 / 11:27 am

देवेंद्र शर्मा

737306bd-4622-4b15-9ffb-46445f992bb2.jpg
भोपाल में चुनाव जल्द ही गली-मोहल्लों में महसूस होता नजर आएगा। 12 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आम मतदाता के बीच नेताजी पहुंचना शुरू कर देंगे। लगातार पैदल चलना होगा। एक अनुमान के अनुसार रोजाना 15 से 18 क्षेत्रों में जनसंपर्क की योजना है। कम से कम 25 किमी पैदल चलना होगा। गर्मी का मौसम भी है। ऐसे में पैर आराम में कैसे रहे, नेताजी और उनके समर्थकों की यहीं बड़ी चिंता है। सबसे आरामदायक फुट वियर की तलाश जारी है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में करीब 75 साल पुराने एक बड़े विदेशी ब्रांड के फुट वियर का उपयोग किया था। टाइगर श्राफ जैसे स्टार भी इसी कंपनी के फुट वियर का उपयोग करते हैं। गांधी के साथ 119 ने यात्रा की थी। अभी तमिलनाडू में भी राजनीतिक पदयात्राएं हुई, इसमें भी विशेष फुटवियर का उपयोग किया गया था।
– एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही फुट वियर पैरों का स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यदि चुनावी जनसंपर्क में जा रहे हैं तो आरामदायक फुटवियर को पहनने में प्राथमिकता दें। इससे पैरों से जुड़ी परेशानियां नहीं होगी। बिना दिक्कत चार से पांच घंटे जनसंपर्क किया जा सकेगा।

Home / Bhopal / Lok Sabha Election 2024 : हर दिन 25 KM चलना है, इसलिए नेताजी बनवा रहे विशेष प्रकार के जूते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो