scriptसपा नेता को गोली मारने वाले पिता सहित तीन पुत्र को किया तिरफ्तार | Father and sons arrested to kill sp leader in Kanpur | Patrika News
कानपुर

सपा नेता को गोली मारने वाले पिता सहित तीन पुत्र को किया तिरफ्तार

हैरिसगंज में 13 जनवरी को सपा नेता फैसल जावेद को गोली मारने के आरोपी
कल्लू घोसी और उसके पुत्र वसीम, अनीस और शरीफ को रेल बाजार एसओ प्रदीप सिंह
ने टाटमिल चौराहे से गिरफ्तार किया है

कानपुरJan 18, 2016 / 03:25 pm

Ruchi Sharma

कानपुर. हैरिसगंज में 13 जनवरी को सपा नेता फैसल जावेद को गोली मारने के आरोपी कल्लू घोसी और उसके पुत्र वसीम, अनीस और शरीफ को रेल बाजार एसओ प्रदीप सिंह ने टाटमिल चौराहे से गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ कैंट सुशील घुले ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए आरोपियों की कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।

बीवी-बेटी को गोबर में धक्का दिया था। पुलिस हिरासत में कल्लू घोसी ने बताया कि चट्टे पर कब्जे को लेकर फैसल धमकाता था। 13 जनवरी को भी फैसल 3-4 आदमियों को लेकर आया। चट्टा खाली करने का दबाव बनाने लगा। विवाद बढ़ने पर बीच बचाव को आई कल्लू की बीवी और बेटी को फैसल ने गोबर में धक्का दे दिया। इस पर कल्लू ने फैसल पर तमंचे से गोलियां दाग दीं। एक गोली फैसल की कमर मे लगी और दूसरी सर को छूते हुए निकल गई थी।

कैंट बोर्ड की जमीन पर चल रहा चट्टा

सीओ छावनी सुशील घुले ने बताया कि आरोपी कल्लू हैरिसगंज में अलख नारायण बाथम के प्लाट पर करीब 50 साल से चट्टा चला रहा था। फैसल जावेद ने कुछ दिन पहले प्लाट अलख नारायण बाथम से खरीदा था। प्लाट से चट्टे को खाली कराने के लिए फैसल कल्लू पर दबाव बनाया करता था। सीओ कैंट ने बताया कि चट्टा कैंट बोर्ड की जमीन पर है। इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

लूट की पुष्टि नहीं

सीओ कैंट सुशील घुले ने बताया कि एफआईआर में फैसल से दो लाख लूटने का आरोप भी कल्लू और उसके बेटों पर है। इसकी पुष्टि प्रारंभिक जांच में नहीं हुई है। वहीं, अस्पताल में दर्ज फैसल के एक बयान में भी कल्लू को दो लाख देने की बात तो है लेकिन लूट का जिक्र नहीं है। सीओ कैंट ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शरीफ की उम्र 15 साल बताई जा रही है। जांच में यदि यह सही पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो