scriptकल से चलने जा रही है ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा | This superfast special train is going to start | Patrika News

कल से चलने जा रही है ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

locationभोपालPublished: Nov 25, 2020 10:54:48 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– भोपाल से ग्वालियर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी- सप्ताह में 5 दिन रहेगी- दोनों स्टेशन के बीच यह 26 नवंबर से चलने लगेगी

rail.jpg

superfast special train

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों (indian railway) के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने भोपाल से ग्वालियर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि ये ट्रेन 26 नवंबर से चलने लगेगी। गाड़ी संख्या 04198/04197 भोपाल और ग्वालियर के बीच सप्ताह में 5 दिन रहेगी। ग्वालियर से यह सुबह 6.20 बजे और भोपाल से दोपहर 3.20 बजे से चलेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Railways will take four-hour traffic block, trains diverted
IMAGE CREDIT: patrika

ग्वालियर से चलेगी ये ट्रेन

गाड़ी संख्या : 04198
ट्रेन का नाम : ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : ग्वालियर स्टेशन से सुबह 06.20 बजे
शुरू होगी : 26 नवंबर से चलेगी

special train

भोपाल से चलेगी ये ट्रेन

गाड़ी संख्या : 04197
ट्रेन का नाम : भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन रहेगी : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे
शुरू होगी : 26 नवंबर से चलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो