scriptहज आवेदन जमा करने शहर में तीन स्थानों पर ई-सुविधा केन्द्र | three e-center create in city for haj applicant | Patrika News
भोपाल

हज आवेदन जमा करने शहर में तीन स्थानों पर ई-सुविधा केन्द्र

पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ले जाकर कर सकते हैं आवेदन

भोपालOct 20, 2019 / 10:43 am

शकील खान

हज आवेदन जमा करने शहर में तीन स्थानों पर ई-सुविधा केन्द्र

हज आवेदन जमा करने शहर में तीन स्थानों पर ई-सुविधा केन्द्र

भोपाल। हज-2020 के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई। इस बार केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। फार्म जमा करने की ये प्रक्रिया 10 नवम्बर तक चलेगी। आवेदकों की सुविधा के लिए स्टेट हज कमेटी ने राजधानी में तीन स्थानों पर ये सुविधा शुरू की है। यहां से ऑनलाइन कराने के लिए सभी दस्तावेज ले जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री आरिफ अकील ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी। जिसके तहत एक केन्द्र सराय सिकंदरी लक्ष्मी टॉकीज के पास खोला गया है। सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक यहां पहुंच आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। दूसरा केन्द्र ई-सुविधा केन्द्र, राज्य हज कमेटी कार्यालय, ताजुल मसाजिद के पीछे खोला गया है। इसके अलावा सिंगारचोली स्थित हज हाउस पर भी एक केन्द्र रहेगा। यहां से भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इन दोनों जगह सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदन फार्म जमा हो सकेंगे।

करीब एक हजार आवेदन

हज यात्रा 2020 की प्रक्रिया की घोषणा के बाद फार्म जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया। बताया गया दस दिनों के भीतर करीब एक हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके हैं। पिछले साल पूरे प्रदेश से हजयात्रा के लिए करीब 16 हजार लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें से महज साढ़े पांच हजार को ही यात्रा का मौका मिला। कोटा कम होने के कारण बाकी लोग हजयात्रा से महरूम रह गए। ऐसी उम्मीद है कि इस बार हजयात्रा का खर्च करीब तीन लाख रुपए के आसपास रहेगा। कोटा तय होने के बाद यात्रियों का चयन होगा। इसके बाद हजयात्रा का खर्च तय होगा।

Home / Bhopal / हज आवेदन जमा करने शहर में तीन स्थानों पर ई-सुविधा केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो