scriptबच्चों में बाल साहित्य पढ़ने की प्रवृत्ति जागृत करनी होगी | To inculcate the tendency to read children's literature in children | Patrika News
भोपाल

बच्चों में बाल साहित्य पढ़ने की प्रवृत्ति जागृत करनी होगी

बाल साहित्य शोध केंद्र ने बाल प्रतिभाओं का किया सम्मान

भोपालSep 18, 2021 / 09:52 pm

hitesh sharma

bhajan.jpg

भोपाल। बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र का 12 वां समारोह मानस भवन में आयोजित किया गया। इसमें बाल साहित्य के सर्जक, बाल सेवी संस्था, बाल पत्रिका एवं बाल चिकित्सक तथा दो बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि रघुनंदन शर्मा, कार्याध्यक्ष, तुलसी मानस प्रतिष्ठान, संतोष चौबे, कुलाधिपति, टैगोर विश्वविद्यालय, डॉ. विकास दवे, निदेशक, साहित्य अकादमी, डॉ. राजेश श्रीवास्तव सीइओ, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण तथा समाजसेवी हरीश खंडेलवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर रघुनंदन शर्मा ने कहा कि बच्चों में बाल साहित्य पढ़ने की प्रवृत्ति जागृत करें। वहीं, संतोष चौबे ने कहा कि बाल साहित्यकारों की पुस्तकों का प्रकाशन होना आवश्यक है ताकि उन पुस्तकों के द्वारा हमारी भावी पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सहायक हो।

डॉ. विकास दवे ने कहा कि बच्चों के बीच बाल पत्रिकाएं पहुंचना आवश्यक है। डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों के सर्वांगीण विकास कर उसे योग्य नागरिक बनाता है। इसके बाद हरीश खंडेलवाल ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों को नैतिक शिक्षा देने में सहायक होता है। कार्यक्रम में केंद्र निदेशक महेश सक्सेना, संयोजक आशा श्रीवास्तव, महेंद्र निगम मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अनुभूति त्रिवेदी और अभिव्यक्ति त्रिवेदी की गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई। डॉ. क्षमा पांडे ने सस्वर श्रीकृष्ण सरल की कविता मैं अमर शहीदों का चारण… प्रस्तुत की। सुनील भट्ट के निर्देशन में शौर्य निगम, हिमांशु शर्मा, जसराज और रितिक कुमार ने तबले पर प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। वहीं, अभिज्ञा चौकसे के नृत्य पेश किया।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में डॉ. उषा खरे को बाल सेवी सम्मान, डॉ. रंजना शर्मा, हेमराज कुर्मी, डॉ. वर्षा चौबे, राजेंद्र श्रीवास्तव, वंशीधर बंधु को बाल साहित्यकार सम्मान तथा एसओएस बालग्राम को बाल सेवी संस्था सम्मान, चकमक को बाल पत्रिका सम्मान तथा बाल चिकित्सक सम्मान से डॉ. रचना पाटिल को सम्मानित किया गया। छात्र भविष्य आचारी तथा अंतरिक्ष सेठिया को श्रेष्ठ चित्रकला सम्मान दिया गया। इस अवसर पर साधना श्रीवास्तव की पुस्तक दादी की नजर, हेमराज कुर्मी की बहुरूपिया तथा इंद्रेश्वरी वल्लभ पंत की पुरानी मुद्राएं का भी लोकार्पण किया गया।

Home / Bhopal / बच्चों में बाल साहित्य पढ़ने की प्रवृत्ति जागृत करनी होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो