भोपाल

मौसम विभाग ने जारी किया Alert, फिर से शुरु हो सकता है बारिश का दौर

मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है…..

भोपालJul 19, 2021 / 03:26 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। हालांकि बीते दिन आये बादलों ने छिटपुट बारिश कराई है, जिसके चलते हवा में परिवर्तन हुआ है। रविवार तक मानसून की सामान्य बारिश के मामले में 32 जिले रेड जोन में पहुंच गए हैं। एकमात्र सिंगरौली में सामान्य से बेहतर बारिश हुई है। बुंदेलखंड के दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी में सूखे जैसी स्थिति है।

यहां सामान्य से 60% तक कम बारिश है। इस साल समय से पहले मानसून के आने और शुरुआत में अच्छी बारिश होने से 24 जून तक ने 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश म थी। भोपाल में सीजन में पहली बार बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे चला गया है। 1 जून से 18 जुलाई तक सामान्य स्तर के हिसाब से 331.3 लां मिमी बारिश होनी थी, लेकिन यह इससे 4.5 मिमी कम है।

जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर जिले शामिल है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.