scriptजानिए Casino के कुछ सीक्रेट्स, जिसे खोलने के लिए चार मंत्रियों ने CM को दिया है आइडिया | Top Secrets of Casino: Four ministers gave idea to CM to open casino | Patrika News
भोपाल

जानिए Casino के कुछ सीक्रेट्स, जिसे खोलने के लिए चार मंत्रियों ने CM को दिया है आइडिया

हिंदुस्तान में सिर्फ गोवा में चल रहे हैं कसीनोपहले भी मध्यप्रदेश में कसीनो खोलने के आए हैं प्रस्ताव

भोपालOct 06, 2019 / 03:15 pm

Muneshwar Kumar

b.jpg
भोपाल/ मध्यप्रदेश के चार मंत्रियों ने कैबिनेट की मीटिंग में सीएम कमलनाथ को कसीनो खोलने का आइडिया दिया। देसी शब्दों में समझे तो हाईप्रोफाइल जुआ घर। जहां जाकर आप जुआ खेल सकते हैं। मध्यप्रदेश में भी लग्जरी होटलों के साथ सरकार के मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को कसीनो खोलने का आइडिया दिया। कुछ ने सुझाव दिए कि गोवा की तर्ज पर यहां भी कसीनो खोला जाए।
पहले उन मंत्रियों के बारे में जान लीजिए, जिन्होंने यह सुझाव दिए हैं, उसके बाद हम आपको कसीनो के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे। दरअसल, शनिवार को भोपाल में कमलनाथ कैबिनेट की मीटिंग थी। इस मीटिंग में सरकार ने कई महत्वपूर्व फैसले लिए हैं। जिसमें टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार लग्जरी होटल और रिसॉर्ट खोलने पर अनुदान देने की बात कही है।
इनलोगों ने दिया आइडिया
इसी दौरान सरकार दो वरिष्ठ मंत्री पीसी शर्मा और सज्जन वर्मा ने कहा कि बड़े ब्रांड होटल खुलेंगे तो इनके बार के साथ कसीनो भी खोले जाएं। खासकर पर्यटन स्थलों पर। इसमें रुपये के बदले डॉलर में राशि ली जाए। मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम को तर्क दिया कि मलेशिया में खुले हैं लेकिन वहां स्थानीय लोगों का जाना प्रतिबंधित है। ऐसे नियम के साथ एमपी में भी खोले जाए। यहां भी कसीनो में सिर्फ पर्यटकों की एंट्री हो। बाहरी लोगों के लिए प्रतिबंधित हो।
cm kamal nath visit on 9 september in bhind
सीएम ने काटी बात
पहले दो वरिष्ठ मंत्रियों ने यह आइडिया दिया तो सीएम कमलनाथ ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं भी कसीनो खोलने की अनुमति नही है। मध्यप्रदेश में भी ऐसा नहीं हो सकता है, बेवजह इसमें बदनामी होती है। इस पर मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि दिग्विजय सिंह के सरकार के दौरान खजुराहो में खोलने के प्रस्ताव आए थे, जो मंजूर नहीं हुआ।
दो और ने जताई सहमति
इसके बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि गोवा में तो खुले हुए है। फिर दो युवा मंत्री प्रियव्रत सिंह और जीतू पटवारी ने भी इसका समर्थन दिया। सीएम ने कहा कि वहां पानी में है, जमीन पर कोई कसीनो नहीं है। पटवारी ने फिर सीएम को सुझाव दिए कि हनुमंतिया में खोल सकते हैं। फिर सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया कि कहीं नहीं खोल सकते हैं।
a.jpg
कसीनो होता क्या है
हिंदुस्तान में कसीनो का कोई कांसेप्ट है। यहां सिर्फ गोवा में कुछ कसीनो हैं। गोवा में हर साल अरबों रुपये के कारोबार कसीनो से होते हैं। शाम के सात बजे शुरू होकर रात को एक बजे तक कसीनो का कारोबार चलता है। यहां से लोग बाहर या तो धनवान या फिर कंगाल बनकर निकलते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर वेगास के कसीनो हैं। कसीनो में आने वाले लोगों की रंगीनियत का भी कसीनो संचालक पूरा ख्याल रखते हैं।
c.jpg
डिजाइन ऐसी की खो जाएंगे आप
ज्यादातर कसीनो के डिजाइन ऐसे होते हैं कि वहां अंदर जाने के बाद लोग खो जाते हैं। जानकार बताते हैं कि ऐसा इसलिए होता है कि हर व्यक्ति यहां जूआ खेलने के मूड से ही नहीं आता। कई लोग घूमने भी आते हैं। लेकिन जब आप अंदर घुसते हैं तो निकलने के लिए रास्ते ढूंढने में आपको वक्त लग जाता है। ऐसे में ज्यादातर बार ये होता है कि लोग खाली टेबल देख बैठ जाते हैं।
d.jpg

कसीनो में नहीं होती घड़ी
कसीनो में कहीं भी घड़ी नहीं लगी होता। ऐसा इसलिए होता है कि आप टाइम नहीं देख सके। कसीनो संचालक चाहते हैं कि अगर कोई यहां खेलने के लिए घुसे तो वह ज्यादा से ज्यादा रकम दांव पर लगाए। घड़ी इसलिए नहीं होती है कि यहां खेलने वाले लोगों की नजर घड़ी पर जाए। घड़ी पर जाने से उन्हें लगता है कि टाइम ज्यादा हो गया है, अब घर जाने की जल्दी है। या फिर किसी को वक्त दिया। जब तक लोगों की नजर घड़ी पर नहीं पड़ती लोग गेम खेलने में मशगूल रहते हैं।
f.jpg
जीतें तो निकल लें
इसके साथ ही कसीनो का सीक्रेट्स यह भी है कि अगर एक बार आप कोई राशि जीत लें तो समझदारी उसी में है कि आप वहां से निकल लें। अगर लालच में फंसे तो आपको जीती हुई राशि गंवानी पड़ सकती है। ऐसे में कसीनो को समझने वाले बताते हैं कि पहली जीत के बाद लालच में कई लोग रुके जाते हैं, ऐसे में उन्हें बाद में बहुत कुछ खोना पड़ता है।
e.jpg
शराब पीने से बचें
कई कसीनो में मुफ्त में शराब भी परोसी जाती है। जैसे ही लोग जुआ खेलने के लिए कसीनो में घुसते हैं, उन्हें महंगी शराब मुफ्त में परोसी जाने लगती है। कई जगहों पर इसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं। शराब का नशा जैसे-जैसे लोगों पर चढ़ने लगता है, वैसे-वैसे जुआ में वो खोने लगते हैं। जोश में वह हारने के बाद भी पैसे लगातार लगाने लगते हैं। ऐसे में जानकार कहते हैं कि कसीनो जाने के बाद शराब नहीं पीएं।

Home / Bhopal / जानिए Casino के कुछ सीक्रेट्स, जिसे खोलने के लिए चार मंत्रियों ने CM को दिया है आइडिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो