scriptजुगाड़ से थमी ट्रैफिक थाने में बल की आमद, 112 में महज 65 आए, 20 चहेतों को वापस थाने भेजा | Traffic | Patrika News
भोपाल

जुगाड़ से थमी ट्रैफिक थाने में बल की आमद, 112 में महज 65 आए, 20 चहेतों को वापस थाने भेजा

डीआईजी ने चार ही दिन में चहेतों को उपक्रत करने बदला अपना ही आदेश

भोपालJan 13, 2019 / 01:31 am

Ram kailash napit

news

Be careful in Lcuknow roads on January 22 for good traffic Be careful in Lcuknow roads on January 22 for good traffic

भोपाल. शहर के बेलगाम ट्रैफिक को दुरस्त करने का शुरू हुआ प्रयास चौथे दिन ही पटरी से उतर गया। डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने पुलिस बल से जूझ रहे ट्रैफिक थाने में बल बढ़ाने के लिए करीब 112 पुलिसकर्मियों का सात जनवरी को ट्रांसफर किया था। लेकिन, 112 में सिर्फ 65 पुलिसकर्मियों ने ही आमद दी। जिन 47 लोगों ने आदेश के बाद भी आदम नहीं दी उनमें से 20 ने जुगाड़ लगाकर अपना ट्रांसफर यथावत उसी थाने में करा लिया। इसके लिए बकायदा डीआईजी ने आदेश भी जारी कर दिया है। बताया गया कि बाकी के 27 भी अपनी-अपनी जुगाड़ बिठाने में जुटे हुए हैं। चहेतों की वापसी के बाद अब इस कमी को पूरा करने के लिए थानों में उपेक्षा के शिकार 15 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने टैफिक थाने में आमद दे दी है उनका कहना है कि अधिकारी भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे हैं।

32 सिग्नल, 80 तिराहे-चौराहे से गायब पुलिस
शहर में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। हर रोज लोग सुबह-शाम जाम से जूझ रहे हैं। कुछ वक्त को छोड़ दें तो अधिकतर समय सड़क से पुलिस गायब मिलती है। शहर के करीब 80 प्रमुख तिराहे-चौराहों में 32 जगह ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं। जहां, हर वक्त हेवी ट्रैफिक रहता है। लेकिन इन जगह भी पुलिस तैनात नहीं रहती।
शहर में 12 सेक्टर: बेहतर ट्रैफिक के लिए 50-50 का बल जरूरी
शहर को ट्रैफिक पुलिस ने 12 सेक्टर में बांट रखा है। वर्तमान में दो-दो सेक्टर की कमान एक डीएसपी को सौंपी गई है। इन डीएसपी का कहना कि बेहतर ट्रैफिक के लिए एक सेक्टर में कम से कम 50 का बल उपलब्ध होना चाहिए। जिससे कि ट्रैफिक बेहतर करने में दिक्कत नहीं आए।
वीआईपी की ‘चाकरीÓ में खप रहा मौजूदा बल
मौजूदा बल का अधिकतर उपयोग शहर की ट्रैफिक से अधिक वीआईपी, वीवीआईपी की चाकरी में गुजरता है। राजधानी होने की वजह से दिनभर वीआईपी, वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सड़क पर इनके वाहन बिना अवरोध के निकलें, इसके लिए अधिकतर बल लगाया जाता है।
ट्रैफिक थाने के हालात
– 12 सेक्टर में शहर की ट्रैफिक को बांट रखा
– 16.5 लाख करीब शहर में वाहन
– 856 कुल स्वीकृत बल
– 299 उपलब्ध बल
– 65 ने हालही में आमद दी
– 558 बल की कमी
-15 अटैच बल
– 01 पुलिसकर्मी के हवाले करीब 5 हजार वाहन की जिम्मेदारी
इन को यथावत थाने में भेजा
1. नागेन्द्र शुक्ला, थाना-बैरागढ़
2. अनिल कुमार सिंह, थाना-टीलाजमालपुरा
3. प्रेमकुमार, थाना-चूनाभट्टी
4. महेन्द्र सिंह, थाना-ऐशबाग
5. सुदर्शन मिश्रा, थाना-हबीबगंज
6. गोपाल सहाय, थाना-चूनाभट्टी
7. वासुदेव परते, थाना-गौतमनगर
8. अवतार सिंह, थाना-गौतमनगर
9. किशोर सिंह, थाना-गौतम नगर
10.देवीराम, थाना-निशातपुरा
11. राजेन्द्र प्रताप सिंह, रक्षित केन्द्र
12. राजपाल, रक्षित केन्द्र
13. मोहम्मद सादिक, थाना-जहांगीराबाद
14. कपिल कौशिक, थाना-कमलानगर
15. योगेन्द्र सिंह यादव, थाना-बिलखिरिया
16. धमेन्द्र तिवारी, थाना-बिलखिरिया
17.सोहनलाल बौरासी, थाना-मिसरोद
18. निरंजन कुमार, थाना-मिसरोद
19. महेश श्रीवास्तव, थाना-अजाक
20. जितेन्द्र, थाना-निशातपुरा

Home / Bhopal / जुगाड़ से थमी ट्रैफिक थाने में बल की आमद, 112 में महज 65 आए, 20 चहेतों को वापस थाने भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो