scriptसीसीटीवी कैमरे लगा दिए पर सिग्नल तोडऩे वालों का नहीं बन रहा चालान | Traffic signal and cctv latest news | Patrika News
भोपाल

सीसीटीवी कैमरे लगा दिए पर सिग्नल तोडऩे वालों का नहीं बन रहा चालान

जाम से आम जनता परेशान, अमले के सुस्त रवैये से नहीं हो रही कार्रवाई

भोपालNov 12, 2019 / 08:06 am

KRISHNAKANT SHUKLA

सीसीटीवी कैमरे लगा दिए पर सिग्नल तोडऩे वालों का नहीं बन रहा चालान

सीसीटीवी कैमरे लगा दिए पर सिग्नल तोडऩे वालों का नहीं बन रहा चालान

संत हिरदाराम नगर. उपनगर की टै्रफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यहां लगे टै्रफिक सिग्नल शो-पीस बनकर रह गए हैं। यहां टै्रफिक सिग्नल लगाकर आम आदमी के पैसे की बबार्दी की गई है, साथ ही कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं पर इससे सिग्नल तोडऩे वालों पर कोई लगाम नहीं कसी गई। घर सीधे चालान पहुंचाने का बैरागढ़ में आज तक ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया।


इसके अलावा बैरागढ़ में चलने वाले मैजिक वाहन यहां की टै्रफिक व्यवस्था को बर्बाद कर रहे है। मैजिक वाहन चालकों का शहर में जहां मन होता है वहां मैजिक वाहन खड़ा कर देते है। नियमों की अनदेखी कर मैजिक चालक सवारी देख अचानक वाहन रोक देते है। जिससे कई बार हादसे भी हो चुके है।

बैरागढ़ के थोक व्यवसायी राम बंसल ने बताया कि कई बार ट्रैफिक पुलिस से मैजिक संचालकों को बस स्टैंड तक ही रोकने का कहा है, लेकिन मैजिक संचालक अपनी मनमानी मनमानी कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

इधर, उपनगर की टै्रफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यहां लगे टै्रफिक सिग्नल शो-पीस बनकर रह गए हैं। यहां टै्रफिक सिग्नल लगाकर आम आदमी के पैसे की बबार्दी की गई है, साथ ही कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं पर इससे सिग्नल तोडऩे वालों पर कोई लगाम नहीं कसी गई। घर सीधे चालान पहुंचाने का बैरागढ़ में आज तक ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया।


इसके अलावा बैरागढ़ में चलने वाले मैजिक वाहन यहां की टै्रफिक व्यवस्था को बर्बाद कर रहे है। मैजिक वाहन चालकों का शहर में जहां मन होता है वहां मैजिक वाहन खड़ा कर देते है। नियमों की अनदेखी कर मैजिक चालक सवारी देख अचानक वाहन रोक देते है। जिससे कई बार हादसे भी हो चुके है। बैरागढ़ के थोक व्यवसायी राम बंसल ने बताया कि कई बार ट्रैफिक पुलिस से मैजिक संचालकों को बस स्टैंड तक ही रोकने का कहा है, लेकिन मैजिक संचालक अपनी मनमानी मनमानी कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

मुख्य मार्ग के दोनों ओर बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था

बैरागढ़ में पार्किंग की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां सडक़ पर ही लोगों के द्वारा वाहन पार्क कर दिए जाते हैं। जिससे सडक़ पर जाम लग जाता है, इसके अलावा फुटपाथ पर दुकानदार अपने सामान, पटक देते हैं। सडक़ पर ही व्यापार करते है जिससे यहां पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

&मल्टी लेवल पाक्र्रिंग में लिफ्ट की सुविधा नहीं होने के साथ इंडिकेशन भी नहीं लगे हुए है। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि मल्टी पाक्र्रिं्रग कहां पर है।
-राम बंसल रैनवाल, व्यापारी

&नगर निगम की मुहिम कुछ दिन चली जिसके बाद हालत जस के तस हो गए हैं। यहां पर व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार मुहिम चलाना चाहिए। संत नगर की यातायात व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
– दौलतराम कोटवानी, व्यापारी

Home / Bhopal / सीसीटीवी कैमरे लगा दिए पर सिग्नल तोडऩे वालों का नहीं बन रहा चालान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो