scripttrain at rkmp | जनशताब्दी, इंटरसिटी, पातालकोट सहित कई ट्रेने कैंसिल | Patrika News

जनशताब्दी, इंटरसिटी, पातालकोट सहित कई ट्रेने कैंसिल

locationभोपालPublished: Oct 08, 2023 09:41:07 pm


अगर आप 13 से 28 अक्टूबर के बीच रेल सफर करने वाले हैं तो जान लीजिए कि भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 42 ट्रेनों को रेलवे ने अलग अलग तिथियों पर कैंसिल किया है। इसमें जनशताब्दी, इंटरसिटी , इंदौर पंचवेली, पातालकोट, श्रीधाम, बिलासपुर व हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। यह कार्य तीसरी रेल लाइन कार्य के अंतर्गत किया जा रहा है।

rkmp.jpg
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
12153 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को तथा 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
22187/88 रानी कमलापति-अधारताल- इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक तथा 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
06603/04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
02575 हैदराबाद डेकन नामपल्ली - गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 एवं 20 अक्टूबर को तथा 12576 गोरखपुर - हैदराबाद डेकन नामपल्ली एक्सप्रेस 15 एवं 22 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.