scriptTrain Cancel : 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी इंदौर-पटना, प्रयागराज, वाराणसी एक्सप्रेस सहित 38 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | Train Cancel : 38 trains will be canceled from 25th December to 5th January | Patrika News
भोपाल

Train Cancel : 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी इंदौर-पटना, प्रयागराज, वाराणसी एक्सप्रेस सहित 38 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

नई ब्रॉडगेज लाइन के चलते लगा ब्लाक, संत हिरदाराम नगर से जाने वाली 38 ट्रेन हुई कैंसिल, 2 का बदला रूट

भोपालDec 19, 2023 / 09:38 am

Ashtha Awasthi

5.jpg

train canceled in bhopal

भोपाल। अगर आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने मध्य प्रदेश में संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग और भोपाल मंडल में रामगंज मंडी-भोपाल के मध्य नई ब्रॉडगेज रेल लाइन के काम के चलते 38 गाड़ियों को रद्द किया है। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग काम के चलते 38 ट्रेनों को प्रारंभिक स्थान से रद्द किया गया हैं, जबकि कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है।

बता दें कि बीते कई दिनों से रेलवे विकास के काम लगातार जारी है। इसके चलते नए रूट तैयार करने के लिए, नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए काम हो रहे हैं। इसके चलते संत हिरदाराम नगर से नई ब्रॉडगेज लाइन डाली जाएगी। इसके लिए ब्लाक लगाया गया है। जिससे ट्रेनें रद्द हुई है। जानिए इन ट्रेनों की लिस्ट को।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

-गाड़ी संख्या 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने सोर्स स्टेशन से कैंसल रहेगी।

-वहीं इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20413-14 28, 29 दिसंबर, दो, तीन जनवरी एवं चार, पांच जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-ट्रेन फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस (20973-74) 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
-नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22175-76 ) 28, 29 दिसंबर फिर 4 और 5 जनवरी 2024 को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल रहेगी।

-इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313-14) एक जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को अपने इंदौर और पटना से रद्द रहेगी।

-इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321-22) 30 दिसंबर और एक जनवरी को अपने इंदौर स्टेशन से तो वहीं, 19322 पटना से कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन 11703 रीवा से डा. अंबेडकर नगर को चलने वाली रीवा एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 31 दिसंबर, दो जनवरी और चार जनवरी को रीवा से कैंसिल रहेगी।

-डा. अंबेडकर नगर से रीवा को चलने वाली 11704 रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, एक जनवरी, तीन जनवरी और पांच जनवरी को सोर्स स्टेशन से रद्द किया गया है।

-जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 02133-34 को 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।

-ट्रेन नंबर 07115-16 हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 04715-16 बीकानेर से साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को नई लाइन डलने के चलते रद्द किया गया है।

-गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और दो जनवरी को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल किया गया है।

-ट्रेन नंबर 19323-24 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 19339-40 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने भी नहीं चलेगी।

-ट्रेन नंबर 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-ट्रेन 14115-16 प्रयागराज जंक्शन-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12719 हैदराबाद से जयपुर को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 1 जनवरी और 3 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12719 जयपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन 29 दिसंबर,तीन जनवरी को जयपुर से कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन 17019-20 हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस 30 दिसंबर और दो जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-वाराणसी से गांधीनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 22467-68 को 27, 28 दिसंबर और 3-4 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल किया गया है।वाराणसी से इंदौर को बीच चलने वाली ट्रेन 20415-16 को 31 दिसंबर और एक जनवारी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Hindi News/ Bhopal / Train Cancel : 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी इंदौर-पटना, प्रयागराज, वाराणसी एक्सप्रेस सहित 38 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो