भोपाल

अब इस रूट पर 1080 मीटर लंबी सुरंग में दौड़ेगी ट्रेन, 70 फीसद काम पूरा

– 5 अलग-अलग खंड़ों में बनाई जा रही है तीसरी रेल लाइन

भोपालAug 02, 2020 / 11:06 am

Ashtha Awasthi

Train

भोपाल। अब भोपाल से इटारसी के बीच 1080 मीटर लंबी सुरंग में ट्रेन दौड़ेगी। बता दें कि ये ट्रेन भोपाल से इटारसी के बीच बरखेड़ा-बुदनी घाट सेक्शन में बनाई जा रही है। इसमें कुल चार सुरंगे बनाई जा रही हैं। यह सेक्शन 26.50 किलोमीटर लंबा है। जल्दी ट्रेनें दौड़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि साल 2022 तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होना है। बीते दिनों पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने घाट सेक्शन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में कहा गया है कि इस खंड़ में तीसरी रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेनें चलने लगेंगी। बरखेड़ा-बुदनी के बीच जंगल व घाट सेक्शन हैं। बहुत काम होना अभी बाकी है। इसमें दो से तीन साल का समय लगेगा। बाकी के भोपाल-हबीबगंज, हबीबगंज-औबेदुल्लागंज और औबेदुल्लागंज से बरखेड़ा रेल खंड में 70 से 90 फीसद तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो गया है।

होंगे ये सारे काम

– भोपाल से इटारसी के बीच 2 रेल लाइन, 1 रेल लाइन और बनाई जा रही है

– पूरा हो गया है 70 फीसद काम

– 5 अलग-अलग खंड़ों में तीसरी रेल लाइन बनाई जा रही है

– 100 फीसद घाट सेक्शन है बरखेड़ा से बुदनी के बीच

– 5 सुरंग बननी है

– 5 ओवर पास भी बनेंगे, जिन पर से ट्रेनें दौड़ेंगी

– 9 अंडरपास बनेंगे इस सेक्शन में

– 2 से अधिक डैम बनेंगे

– 1 जल भंड़ारण केंद्र भी होगा

– 25 हजार से अधिक पेड़ इस सेक्षन में रेल लाइन बनाने काटे हैं

– 1 लाख पौधे लगाने के लिए काटे गए पेड़ों के बदले रेलवे ने वन विभाग को राशि

– 500 से अधिक मजदूर काम कर रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.