scriptआयुष्मान कार्ड से सरकार प्रायवेट अस्पतालों में कराएगी पांच लाख रुपए का इलाज | Treatment of five lakh rupees with Ayushman card | Patrika News
भोपाल

आयुष्मान कार्ड से सरकार प्रायवेट अस्पतालों में कराएगी पांच लाख रुपए का इलाज

दो करोड़ से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

भोपालJan 10, 2021 / 11:11 am

Pawan Tiwari

आयुष्मान कार्ड से सरकार प्रायवेट अस्पतालों में कराएगी पांच लाख रुपए का इलाज

आयुष्मान कार्ड से सरकार प्रायवेट अस्पतालों में कराएगी पांच लाख रुपए का इलाज

दतिया. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के कमरारी में आयोजित भूमि-पूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को इलाज के अभाव में दम तोड़ने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकार निजी चिकित्सालय में गरीब परिवार के उपचार पर पांच लाख रुपये की राशि खर्च करेगी।
मंत्री ने इस कमरारी में 2 करोड़ 11 लाख से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया किया। जिनमें 1 करोड़ 5 लाख 70 हजार की लागत के 9 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 81 लाख की लागत के निर्माण कार्यों की घोषणा कर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर लाभान्वित भी किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की भी जानकारी ली। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गांव में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ykn28
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो