scriptभोपाल: स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव समेत 2 अफसर कोरोना संक्रमित | two officers of health department of mp corona positive | Patrika News
भोपाल

भोपाल: स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव समेत 2 अफसर कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की दो शीर्ष महिला अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं

भोपालApr 04, 2020 / 11:22 pm

Devendra Kashyap

corona_test.jpg

corona

भोपाल. मध्यप्रदेश में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की दो शीर्ष महिला अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इनमें से एक आईएएस अधिकारी हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों महिला अधिकारी भोपाल में पदस्थ हैं। इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अन्य आईएएस अधिकारी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्टि हुई थी। भोपाल में अब तक 18 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जानकारी के अनुसार, इनमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा शामिल हैं। जबकि तीसरा संक्रमित करोद सब्जी मंडी का थोक व्यापारी है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में शनिवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई थी। जबकि छिंदवाड़ा में भी इंदौर से आए 36 साल के युवक की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो गई है। इनमें इंदौर 128, मुरैना 12, भोपाल 18, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला है। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।

Home / Bhopal / भोपाल: स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव समेत 2 अफसर कोरोना संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो