scriptरानी कमलापति-रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप बढ़ी, 19 से 21 अगस्त के बीच भी चलेंगी यह ट्रेनें | Two trips of Rakshabandhan special train between RKMP-Rewa increased | Patrika News
भोपाल

रानी कमलापति-रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप बढ़ी, 19 से 21 अगस्त के बीच भी चलेंगी यह ट्रेनें

रेलवे ने रक्षा बंधन और जन्माष्टमी पर यात्रा करने वालों की वेटिंग क्लीयर करने के लिए रक्षाबंधन स्पेशन ट्रेन की दो-दो ट्रिप बढाने का फैसला किया है, इससे यात्रियों को आसानी होगी

भोपालAug 17, 2022 / 11:52 pm

सुनील मिश्रा

 Train Passengers: ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

Train Passengers: ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

रेलवे ने रानी कमलापति-रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप बढ़ा दी है। जिसका शेड्यूल रेलवे ने जारी किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 19 और 21 अगस्त को रवाना होगी। रीवा रेलवे स्टेशन से 20-21 अगस्त को ये ट्रेनें चलेगी। ये ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति और रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से भी गुजरेंगी। दोनों ट्रेनों में 22-22 कोच रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को बैठने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वेटिंग क्लीयर करवाने में सहायता मिलेगी। अभी लगातार वेटिंग के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वे रिजर्वेशन कराने के बावजूद सीट मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। अब इनकी वेटिंग क्लीयर हो जाएगी।
– गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 19 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी, जो विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी।
– गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार, 20 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी, जो सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे।
– गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 21 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी, जो विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेंगी।
– गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 21 अगस्त की शाम 6.50 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी और सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Home / Bhopal / रानी कमलापति-रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप बढ़ी, 19 से 21 अगस्त के बीच भी चलेंगी यह ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो