scriptअब बनेंगे यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें होगी सारी जानकारियां | Unified driving license will be made with all information in mp | Patrika News

अब बनेंगे यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें होगी सारी जानकारियां

locationभोपालPublished: Feb 07, 2020 11:01:04 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

इसे कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं।

unified_driving_license_vehicle_registration_in_mp.jpg

अब बनेंगे यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें होगी सारी जानकारियां

भोपाल : वाहनों के रजिस्ट्रेशन और नए ड्राइविंग लाइसेंस Unified driving license बनने की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसे यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस कहा जाएगा। इसमें वाहन चालक से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे – आधार नंबर, ब्लड ग्रुप, परिजन के नाम व जानकारी, आर्गन डोनेशन, एक्सपायरी डेट जैसी कई जानकारियों से लैस ड्राइविंग लाइसेंस होगा।

ये भी पढ़ें – बदल रहा मौसम, बारिश से शीतलहर की होगी वापसी

RTO में बनने वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड में पर पूरा डाटा फीड होगा और इसे कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल प्रक्रिया चल रही है। नए कार्ड व कम्प्यूटर सिस्टम आते नए ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

 

unified_driving_license.png

नया यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड वाहन दुर्घटना के समय घायल के परिवार के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इससे परिजनों को सूचना देने में सहायक होगा। यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस में संबंधित व्यक्ति के परिजन यानी बेटा-बेटी, पत्नी या पति, आर्गन डोनेशन, आधार कार्ड से संबंधी सभी जानकारी से परिपूर्ण होगा। इसमें दोनों ओर डिजिटल माइक्रो चिप लगी होगी, जिसमें सारी जानकारियां फीड रहेंगी। एक तरफ का डाटा खराब हो जाने पर दूसरी ओर से जानकारियां लेकर उनका उपयोग किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े – अपने लव पार्टनर को दें गुलाब, प्यार बढ़ेगा दोगुना

खास बात ये है कि यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस को इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस या अन्य किसी चैकिंग के दौरान कार्ड एक्सेस कर वाहन चालक सभी जानकारियां भी मिल सकती है। इससे क्राइम की घटनाओं में कमी आएगी ऐसा कहा जा रहा है। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि यह 15 फरवरी से बनाना शुरू हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो