scriptएयरपोर्ट जाना है तो आज, 29 मई को समय से पहले निकलें, जानें बदले रहेंगे कौन से रूट | Use alternate routes to avoid trouble in going to the airport | Patrika News
भोपाल

एयरपोर्ट जाना है तो आज, 29 मई को समय से पहले निकलें, जानें बदले रहेंगे कौन से रूट

– परेशानी से बचने वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
– सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक राजभवन, वीआईपी रोड, लालघाटी मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट
 

भोपालMay 29, 2022 / 08:04 am

दीपेश तिवारी

Raja bhoj Airport, bhopal

Raja bhoj Airport

भोपाल । Bhopal

यदि आप आज रविवार, 29 मई को एयरपोर्ट जाने वाले हैं, तो ध्यान रखें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दौरे के तीसरे दिन उज्जैन प्रवास पर रवाना होंगे। ऐसे में वीआईवी मूवमेंट के लिए राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों को अस्थाई रूप से डायवर्ट रखा जाएगा।

डीसीपी हंसराज सिंह ने एयरपोर्ट जाने वाले नागरिकों से सुबह डायवर्जन रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है। 29 मई को प्रात: 7:30 बजे से 8:30 बजे तक राजभवन से पॉलिटेक्निक, वीआईपी रोड, लालघाटी, स्टेट हैंगर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा इसलिए इन रास्तों पर जाने से बचें।

ऐसा रहेगा डायवर्जन
: सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।

: राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें जिन्हें हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है वे उपरोक्त समय (07:30 बजे से 08:30 बजे ) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।

: राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे उपरोक्त समय (07:30 बजे से 08:30 बजे) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

: नादरा बस स्टैण्ड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त समय में नादरा बस स्टैण्ड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइज तिराहा, करौंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी।

: सुबह 7:30 बजे से 08:30 बजे तक लालघाटी चौराहे से नरङ्क्षसहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, प्रतिबंधित रहेंगे।

: सुबह 7:30 से 08:30 बजे के मध्य राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले उक्त समय का ध्यान रखते हुए विमानतल की ओर आवागमन करें। आवश्कतानुसार बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करें।

: सुबह 7:30 बजे से 08:30 बजे के बीच लालघाटी चौराहा से रेतघाट, पॉलिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा ।

: इस दौरान लालघाटी से रॉयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया होते हुए नए भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे। रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, रॉयल मार्केट होकर जारी रहेगा।

Home / Bhopal / एयरपोर्ट जाना है तो आज, 29 मई को समय से पहले निकलें, जानें बदले रहेंगे कौन से रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो