scriptकोरोना का टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामवासी ने किया डंडे से हमला | vaccination team attacked by villager | Patrika News
भोपाल

कोरोना का टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामवासी ने किया डंडे से हमला

भोपाल जिले के ओमकारा सेवनिया गांव में हुए हमले में बाल—बाल बचे पटवारी

भोपालJun 24, 2021 / 10:34 pm

सुनील मिश्रा

hamla.jpg
भोपाल । राजधानी के पास ग्राम ओमकारा सेवनिया की नर्मदा कॉलोनी में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने गई थी। वहां पर आए ग्रामवासी प्रेम सिंह विश्वकर्मा टीम को गालियां देते हुए हाथ में डंडा लेकर धमकाने लगा। उसने आकर वैक्सीनेटर की टेबल पर लाठी मारी और बोला कि आप लोग सभी को बीमार करने आए हो और वहां पर उपस्थित पटवारी राजेश मेहरा से गाली गलौच करने लगा। उन्होंने समझाने की कोशिश की तो उसके बाद उसने लाठी से उन पर भी हमला कर दिया हालांकि लाठी लोहे के एंगल पर जाकर लगी। उसके बाद वह भाग गया। इसके बाद पटवारी मेहरा ने पुलिस को सूचना दी और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद तहसीलदार कमलेश्वर श्रीवास्तव एवं कल्याण सिंह ठाकुर एमपीएस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने प्रेमसिंह की खोजबीन की तो वह गांव में ही मिल गया। इसके बाद उसे पुलिस ने समझाइश दी। इस घटना की बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर व राधेश्याम शर्मा ने कड़ी निंदा करते हुए कोविड टीम को सुरक्षा प्रदान करने की मांग आला अधिकारियों से की है। सूखीसेवनिया टीआई बीबीएस सेंगर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति को पकड़कर समझाइश दी गई है। नशा करने वाला व्यक्ति था। मामला दर्ज नहीं किया गया है। मौके पर पुलिस जवान भी पूरे समय मौजूद रहे। वैक्सीनेशन टीम को भी बेखौफ होकर काम करने के लिए कहा गया। इसके बाद टीकाकरण का काम चलता रहा। गौरतलब है कि कई गांवों में अभी भी वैक्सीनेशन टीम को विरोध का सामना करना पड रहा है। जबकि महाअभियान वाले दिन कुछ पंचायतें सौ फीसदी टीकाकरण करा चुकी हैं।

Home / Bhopal / कोरोना का टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामवासी ने किया डंडे से हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो