scriptगर्मियों में ऐसे रखें अपने वाहनों की सुरक्षा, वरना चलते में लग सकती है आग | vehicle safety tips in summer | Patrika News
भोपाल

गर्मियों में ऐसे रखें अपने वाहनों की सुरक्षा, वरना चलते में लग सकती है आग

गर्मियों में ऐसे रखें अपने वाहनों की सुरक्षा, वरना चलते में लग सकती है आग

भोपालApr 12, 2019 / 04:02 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

hot day

फोटो न्यूज

भोपाल. भीषण गर्मी में हम जितना अपने सेहत का ख्याल रखते है। उतना ही हमें अपने वाहन को लेकर सचेत होना चाहिए। गर्मी में अक्सर वाहन में आग लगने की घटनाएं सामने आती है। कभी इंजन में आग लग जाती है तो कभी ब्रेक फेल होने से भयानक हादसा हो जाता है। इन घटनाओं से बचने के लिए हमें समय-समय पर वाहन की देखभाल करनी चाहिए। और वाहन के खराब पुर्जों की मरम्मत भी करवानी चाहिए। वरना हादसा किसी का इंतजार नहीं करती।

सर्विसिंग कराते समय इन बातों का रखें ध्यान

वाहनों की अच्छी सेहत के लिए नियमित सर्विस, धुलाई और सफाई तो करानी ही होगी, साथ ही मौसम के साथ भी वाहनों की हिफाजत करनी जरूरी है। वाहनों की नियमित देखभाल से आप यात्रा के दौरान अचानक होने वाले हादसों से बच सकते हैं, बल्कि इससे कार की उम्र भी लंबी होगी। तेज गर्मी होने से पहले हमें अपने वाहन की सुरक्षा के लिए हवा, इंजन ऑयल, ब्रेक और टायर की जांच करवा लेनी चाहिए। क्यों कि ज्यादातर वाहन में इंजन गर्म होने, ब्रेक फेल होने या फिर इंजन सीज होने की आग लगने की समस्या आती है।

गर्मियों में ऐसे रखें वाहनों की सुरक्षा

– इंजन ऑयल को सही समय पर बदलें।
– सर्विसिंग कराते समय खराब पुर्जों की तुरंत मरम्मत करवानी चाहिए।
– वाहन के बैटरी का चेकअप भी समय-समय पर बेहद जरूरी है।
– ब्रेक, टायर और हवा का मौसम के अनुसार रखें। गर्मी में ज्यादा हवा भरने से टायर फटने का डर रहता है।
– कार की सर्विसिंग में एसी की जांच भी करनी चाहिए, कई बार एसी की ठीक प्रकार से कूलिंग नहीं हो पाती।
– वाहन में चेतावनी के संकेत देते ही वाहन की जांच करवानी चाहिए।
– वाहन में लाइट, इंडिकेटर पर भी ध्यान देना चाहिए। रात में ये आपको हादसें से बचाते हैं।

Home / Bhopal / गर्मियों में ऐसे रखें अपने वाहनों की सुरक्षा, वरना चलते में लग सकती है आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो