scriptव्यापम घोटालाः सरकार को घेरने की कोशिश | vyapm SCANDAL: government tackled | Patrika News
भोपाल

व्यापम घोटालाः सरकार को घेरने की कोशिश

व्यापमं घोटाले पर पूर्व विधायक पारस सखलेचा द्वरा लिखी गई पुस्तक ‘व्यापमगेट’ का रविवार को विमोचन किया गया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे व आनंद राय।

भोपालJul 06, 2015 / 10:18 am

मनीष गीते

vyapm SCANDAL: government tackled

vyapm SCANDAL: government tackled

भोपाल। व्यापमं घोटाले में अब तक 40 से अधिक संदिग्ध मौतों के विरोध में आम आदमी पार्टी और प्रदेश युवा कांग्रेस ने रविवार को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। आप ने 11 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करने और संसद में मुद्दा उठाने का ऐलान किया है। आप प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल, सचिव अक्षय हुंका व दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में व्यापमं में मौतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की बात कही।

अग्रवाल ने कहा कि 20 जुलाई को मप्र विधानसभा सत्र के पहले दिन भी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी नेताओं ने भोपाल के सुभाष फाटक के समीप भी रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने सीएम से इस्तीफा मांगा है। अक्षय ने मांग की सुप्रीम कोर्ट के अधीन एसआईटी गठित कर मौतों की जांच उसे सौंपी जाए।

युकां ने निकाली पदयात्रा
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी और प्रदेश प्रभारी केशव यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ व्यापमं घोटाले में मौतों के खिलाफ रविवार को पदयात्रा निकाली। पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से व्यापमं मुख्यालय तक निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो