scriptआने वाले 72 घंटों में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है धमाकेदार बारिश | Weather Alert: heavy rain in these districts from 18 August | Patrika News

आने वाले 72 घंटों में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है धमाकेदार बारिश

locationभोपालPublished: Aug 16, 2021 05:32:04 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

बीते दिनों से मॉनसून का दूसरा ब्रेक चल रहा है लेकिन फिर होगी बारिश….

450a5279d8bc3b5af394ed4b07ce1baf.jpg

weather forecast

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से तेज धूप हो रही है। बारिश का दौर थम चुका है। राजधानी भोपाल में सावन माह की शुरुआत होते ही करीब 25 जुलाई से जमकर पानी बरसा। वहीं अब तेज धूप के साथ उमस से लोग बेहाल है। मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि अभी राज्य में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन तीन दिन बाद भोपाल समेत 4 अन्य जिलों में बारिश हो सकती है।

16044126-d114-4206-8f6c-656330bdf603.jpg

फिर से हो सकती है झमाझम बारिश

बीते दिन की बात करें तो शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें देखने को मिलीं। अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई। बताया गया है कि अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है।

साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण सोमवार से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की-हल्की बारिश होगी। वहीं शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर संभागों में तीन दिन बाद ही भारी बारिश होगी। उससे पहले ज्यादातर मौसम शुष्क ही रहेगा।

बारिश के थमने की वजह से प्रदेश का तापमान बढ़ गया है। कई जगह लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। भोपाल में 10 साल में 5वीं बार अगस्त का महीना सबसे ज्यादा गरम रहा। इससे पहले के महीनों की बात करें तो प्रदेश में एक महीने से ज्यादा समय तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। ग्वालियर चंबल अंचल बाढ़ से प्रभावित हुए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83g0w9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो