scriptचटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 36 डिग्री के पार गया तापमान | weather news | Patrika News
भोपाल

चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 36 डिग्री के पार गया तापमान

– मौसम विभाग का अनुमान, इस बार तीखे रहेंगे गर्मी के तेवर, आधा से एक डिग्री बढ़ेगा औसत तापमान

भोपालMar 30, 2020 / 09:39 pm

praveen malviya

चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 36 डिग्री के पार गया तापमान

चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 36 डिग्री के पार गया तापमान

भोपाल. पिछले तीन दिनों से तप रही धूप के चलते गर्मी एक बार फिर अपने रंग में आ रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री को पार गया। मौसम विभाग ने गर्मी के मौसम का अनुमान जारी करते हुए बताया है कि, भले ही लगातार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बार-बार बादल और बरसात का मौसम बन रहा हो, लेकिन आने वाले समय में गर्मी जोर पकड़ेगी और इस बार सामान्य अधिकतम तापमान पिछले वर्ष के मुकाबले 0.5 से एक डिग्री अधिक रह सकता है। हालांकि अगले 24 से 48 घंटों में बादल फिर छा सकते हैं, एवं कुछ स्थानों पर गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। सोमवार सुबह आसमान के खुले रहने और ठंडी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की कमी और और तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। खुले आसमान के चलते चटक धूप पड़ी जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। रविवार के मुकाबले 3.3 डिग्री बढकऱ तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।

Home / Bhopal / चटक धूप ने बढ़ाई तपिश, 36 डिग्री के पार गया तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो