scriptदिन भर चमकी धूप, 35 डिग्री पर पहुंचा तापमान.शाम को बूंदा-बांदी | weather news | Patrika News
भोपाल

दिन भर चमकी धूप, 35 डिग्री पर पहुंचा तापमान.शाम को बूंदा-बांदी

दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़त, दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान

भोपालJun 07, 2020 / 08:46 am

praveen malviya

दिन भर चमकी धूप, 35 डिग्री पर पहुंचा तापमान.शाम को बूंदा-बांदी

weather news

भोपाल. लगातार तीन दिनों से जारी बूंदा-बांदी और बौछारों के बाद शनिवार को दिन भर चटक धूप निकली। पिछले दिनों के पानी और ठंडक के चलते गर्मी ने ज्यादा परेशान नहीं किया। इस बीच तापमान बढ़कर 35 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 से 48 घंटों में आसमान खुला रहने और तापमान में एक- दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना व्यक्त की है। बंगाल की खाड़ी में आठ जून से एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, इसके असर से 10 जून से प्रदेश सहित राजधानी का मौसम बदलेगा और बारिश का एक दौर और शुरू होगा। शुक्रवार की रात पिछली दो रातों से कम ठंडी रही, लेकिन गर्मी का एहसास भी नहीं हुआ। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले 3.8 डिग्री बढ़कर 22.8 डिग्री दर्ज किया गया सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा। सुबह से आसमान खुला रहा वहीं दिन चढऩे के साथ चटक धूप भी निकली लेकिन पिछले दिनों की बारिश और ठंडी हवाओं के असर से गर्मी का एहसास नहीं हुआ। हालांकि दिन भर धूप तपने के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। यह शुक्रवार के मुकाबले 2.1 डिग्री बढ़कर 34.7 डिग्री दर्ज किया गया यह अब भी सामान्य से 5.4 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम खुला रहेगा, इस बीच बारिश की नमी से स्थानीय बादलों के असर से कुछ देर बूंदा-बांदी हो सकती है, लेकिन लगभग दिन भर मौसम साफ ही रहेगा। आठ जून से बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र का असर प्रदेश में 10 जून से दिखाई देगा। इस सिस्टम के असर से मानसून को भी ताकत मिलेगी, जिससे अगले सप्ताह में मानसून भी प्रदेश तक पहुंच सकता है।

Home / Bhopal / दिन भर चमकी धूप, 35 डिग्री पर पहुंचा तापमान.शाम को बूंदा-बांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो