scriptएक घंटे की बौछारों में हो गई एक इंच बरसात, रात में फिर शुरू हुई बारिश | weather news bhopal | Patrika News
भोपाल

एक घंटे की बौछारों में हो गई एक इंच बरसात, रात में फिर शुरू हुई बारिश

– पुराने शहर में ही पड़ी बौछारें, नए शहर में बूंदा-बांदी
– डीप डिप्रेशन के प्रदेश की ओर आने पर शुरू हो सकता है तेज बरसात का दौर

भोपालSep 13, 2021 / 11:33 pm

praveen malviya

एक घंटे की बौछारों में हो गई एक इंच बरसात, रात में फिर शुरू हुई बारिश

एक घंटे की बौछारों में हो गई एक इंच बरसात, रात में फिर शुरू हुई बारिश



भोपाल. शहर में सोमवार को भी बादलों के आने-जाने और रूक-रूककर बौछारों का क्रम जारी रहा। लेकिन इस बीच में दोपहर में पड़ी तेज बौछारों ने एक घंटे के अंदर शहर को भिगो दिया। इसी तेज बौछार की बदौलत दिन में एक इंच बारिश दर्ज की गई। इसके बाद रात में भी तेज गरज-चमक के साथ तेज बौछारों का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सीजन का पहला डीप डिप्रेशन प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके आगे बढऩे केसाथ प्रदेश के कई हिस्सों के साथ शहर में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती है।

बैरागढ़ केन्द्र पर एक इंच, शहर में मात्र छह मिमी बारिश

शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 2.5 डिग्री अधिक रहा। दिन में सुबह आसमान खुला रहा तो दोपहर में रूक-रूककर बौछारें पड़ी। पुराने शहर में दोपहर को तेज बौछार पड़ी वहीं नए शहर में केवल बूंदा-बांदी हुई जिसके चलते बैरागढ़ केन्द्र पर 25 मिमी या एक इंच बारिश दर्ज की गई वहीं अरेरा हिल्स मौसम केन्द्र में मात्र छह मिमी बारिश दर्ज हुई। बौछारों और नम हवाओं से दिन का तापमान गिरा और अधिकतम तापमान रविवार से तीन डिग्री कम 29.3 डिग्री दर्ज किया गया

Home / Bhopal / एक घंटे की बौछारों में हो गई एक इंच बरसात, रात में फिर शुरू हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो