scriptकोरोना को ऐसे देंगे मात, बनाए तीन स्तर पर ग्रुप | Will beat Corona like this, make group at three levels | Patrika News
भोपाल

कोरोना को ऐसे देंगे मात, बनाए तीन स्तर पर ग्रुप

– सुबह से देर रात तक सक्रिय हैं गु्रप लीडर अफसर

भोपालMar 31, 2020 / 05:36 pm

anil chaudhary

1800x1200_coronavirus_1.jpg

1800x1200_coronavirus_1.jpg

भोपाल. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार तीन स्तर पर गु्रप बनाकर काम कर रही है। इसमें राज्य से लेकर संभागस्तर तक अलग-अलग गु्रप की जिम्मेदारी अलग-अलग अफसरों को दी गई है। इसमें मैदान में संक्रमण रोकने के लिए मरीजों के इंतजाम करने से लेकर लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री के इंतजाम तक करने के लिए अफसरों को तैनात किया गया है। जानिए, कौन क्या कर रहा है…
– ऐसे समझें…
संभाग स्तरीय गु्रप : सात गु्रप बनाए गए हैं। अफसरों की टीम बनाई गई है। सभी को अलग-अलग जिम्मा दिया गया है।
* जानिए ग्रुप और उनके काम
– निगरानी एवं सुरक्षा
इस टीम का नेतृत्व उपपुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व लोगों को घरों में रखना चुनौती है। चेकपोस्ट, आवश्यक वस्तुओं का नियंत्रण आदि काम है। सुबह-शाम रिव्यू करते हैं।

– आवश्यक सामग्री क्रय-वितरण
इस टीम का नेतृत्व लोक निर्माण विभाग के सीई वीके आरख कर रहे हैं। इस टीम की जिम्मेदारी दवा, मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर व अन्य सामग्री खरीदना है। आरख का कहना है कि मास्क, सैनेटाइजर सहित किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी।

 

– रैपिड रिस्पांस टीम
एचएस मीना, अपर आयुक्त भोपाल संभाग इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इन्हें किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के हिसाब से कदम उठाकर इंतजाम करने हैं। डॉक्टर की टीम भी साथ रहती है। हर दिन पूरा रिव्यू करते हैं। मीना का कहना है कि किसी भी सूचना पर हमारी टीम तुरंत एक्टिव हो जाती है।

– मीडिया मैनेजमेंट सेल
राजेश बैन, संयुक्त संचालक जनसंपर्क के नेतृत्व में यह टीम काम कर रही है। इनके नेतृत्व में बनी टीम को कोरोना पर जागरुगता का काम करना है। सोशल मीडिया की शिकायतों को हल करना। साथ ही सरकार के प्रयासों को जनता तक पहुंचाना व सकारात्मक माहौल बनाना है। बैन का कहना है कि कोरोना की रोकथाम में जागरुकता जरूरी है। सोशल मीडिया पर भी सरकार जागरूक कर रही है।

– राज्य कंट्रोल रूम पर इन्हें सात सेक्टर की जिम्मेदारी
खाद्य आपूर्ति व कालाबाजारी रोकथाम: आईएएस अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम।
जरूरतमंदों को भोजन वितरण : महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं : सीएमएचओ एसके वर्मा के नेतृत्व में टीम।
कोरोना संक्रमण कंट्रोल रूम : महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी के नेतृत्व में टीम।
सरकारी व निजी अस्पताल शिकायतें : अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य।
परमिशन संबंधित जानकारी : डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया।
सरकारी व निजी अस्पताल संबंधित जानकारी : अपर कलेक्टर शिवम वर्मा के नेतृत्व में टीम।

* हाईपॉवर गु्रप
राज्यस्तर पर एसीएस व पीएस स्तर के अफसरों की टीम बनाई गई है। राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम और गु्रप वाइज बनी टीमें भी इन अफसरों को पूरी रिपोर्ट देती है। राज्य स्तर पर नीतिगत निर्णय भी इन अफसरों के हाथों में हैं। ये पांचों अफसर सुबह 11 बजे से देर शाम तक मंत्रालय में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

* एसीएस व पीएस स्तर के अफसरों को ग्रुप बनाकर दी जिम्मेदारी
– दवाओं, उपकरणों एवं चिकित्सा सामग्री की सप्लाई। फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव- इलाज एवं अस्पताल प्रबंधन
– संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव- कॉल सेंटर एवं एम्बुलेंस सेवाएं।
– बी. चन्द्रशेखर एवं नन्दकुमारम- अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति तथा समन्वय।
– आईसीपी केसरी, अपर मुख्य सचिव- सामान्य व संदिग्ध लोगों की मॉनिटरिंग, एंट्री व अन्य- संजय दुबे, प्रमुख सचिव

 

Home / Bhopal / कोरोना को ऐसे देंगे मात, बनाए तीन स्तर पर ग्रुप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो