scriptओडिशा में शाम पांच बजे तक हुआ 66 प्रतिशत मतदान | 66 percent polling in odisha during 4th phase lok sabha election | Patrika News
भुवनेश्वर

ओडिशा में शाम पांच बजे तक हुआ 66 प्रतिशत मतदान

ईवीएम खराब होने व बूथों पर कहीं-कहीं तीखी झड़पों के कारण कई बूथों पर मतदान बाधित हुआ…

भुवनेश्वरApr 29, 2019 / 08:19 pm

Prateek

voting file photo

voting file photo

(भुवनेश्वर): चुनाव आयोग के अनुसार ओडिशा में चौथे चरण में 6 लोकसभा और 41 विधानसभा सीटों के चुनाव में शाम पांच बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान अभी जारी है। मतदान का प्रतिशत बढ़कर 71 से ऊपर पहुंच सकता है। मतदान के दिन सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ। पूर्वान्ह 11 बजे तक 17 प्रतिशत, एक बजे तक 35 प्रतिशत, अपरान्ह तीन बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पांच बजे शाम तक यह 66 प्रतिशत मतदान हुआ। ईवीएम खराब होने व बूथों पर कहीं-कहीं तीखी झड़पों के कारण कई बूथों पर मतदान बाधित हुआ।


इन सीटों पर इतनी वोटिंग

पांच बजे तक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा क्षेत्र मयूरभंज लोकसभा सीट पर 66 प्रतिशत, बालासोर में 64 प्रतिशत, भद्रक में 68 प्रतिशत, जाजपुर 65 प्रतिशत, केंद्रपाड़ा 65 प्रतिशत और जगतसिंहपुर में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट की पाटकुरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण वहां पर मतदान 19 मई को होगा।

 

छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी आई सामने

सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 6 बजे शाम के बाद भी थोड़ी देर मतदान हुआ। करीब 95 लाख वोटरों मताधिकार का प्रयोग किया। छह लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 336 प्रत्याशी विधान सभा में हैं। निमपाड़ा के बूथ नंबर 127 में लापारवाही बरतने वाले मतदान कर्मी को निलंबित कर दिया गया। इसने मतदाताओं के साथ धक्कामुक्की की। इसी तरह बिंजारपुर के 191 और 135 नंबर बूथ कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गयी। सुकिंडा 196 नंबर बूथ में एक कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गयी। साल्हेपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़पे हुईं। सुकिंडा विस सीट पर करीब एक हजार मतदाताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।

Home / Bhubaneswar / ओडिशा में शाम पांच बजे तक हुआ 66 प्रतिशत मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो