scriptचिलिका के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाकर मुसीबत में पड़े बैजयंत पंडा | baijayant panda's helicopter flew over the chilika lake | Patrika News
भुवनेश्वर

चिलिका के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाकर मुसीबत में पड़े बैजयंत पंडा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पंडा का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है…

भुवनेश्वरSep 18, 2018 / 01:49 pm

Prateek

बैजयंत पंडा

बैजयंत पंडा

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): विश्व विख्यात झील चिलिका के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाना बैजयंत पंडा को महंगा पड़ा। जांच के बाद यह पता लगा लिया गया कि चिलिका के करीब से गुजरने गुजरने वाला विमान सी-प्लेन नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर था, जिसके मालिक पूर्व सांसद बैजयंत पंडा हैं। झील की ईकोलॉजी बिगाड़ने और निषिद्ध क्षेत्र से हेलीकॉप्टर उड़ाने के आरोप में पुलिस में केस दर्ज करा दिया गया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि पूर्व सांसद बैजयंत के हेलीकॉप्टर वाले हैंगर को सील कर दिया गया है। यह उनकी कंपनी इम्फा के नाम आवंटित है। उसके ब्लैक बाक्स को निकाल डेटा चेक किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पंडा का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है।


मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि चिलिका में सी-प्लेन ने दोपहर को लैडिंग की। इस खबर को लेकर सनसनी फैल गई। पर्यटन विकस के लिहाज से पहले सी-प्लेन की लैडिंग आदि के लिए चिलिका, गोपालपुर, बालासोर व संबलपुर का चयन किया गया था। पर ईकोलॉजी सिस्टम बिगड़ने के अंदेशा के चलते राज्य सरकार ने कड़ा विरोध किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया था। शनिवार को सी-प्लेन की चिलिका के ऊपर से उड़ान भरते हुए लैंडिंग करने की खबर से हड़कंप मच गया। चिलिका नो फ्लाइंग ईको सेंसिटिव जोन घोषित है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में चिलिका में उड़ान को अवैध बताया गया। इस वाइल्ड लाइफ और ह्यूमन लाइफ को खतरा बताया गया। चिलिका विकास प्राधिकरण के सहायक वन सरंक्षक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सफेद कलर का चॉपर 15 सितंबर को डेढ़ बजे के करीब देखा गया। बहुत तेज आवाज के इंजन के कारण पशु पंछियों और लोगों में भय सा व्याप्त हो गया। इस चॉपर ने गांव के पास अरखुडा में लैंडिंग की भी कोशिश की। स्थानीय लोग और पर्यटक भयभीत हो गए।

 

 

बैजयंत पंडा
बैजयंत पंडा ने ट्वीट कर दी सफाई IMAGE CREDIT:

 

पूर्व सांसद बैजयंत पंडा ने ट्वीट करके अपनी सफाई में कहा कि शनिवार को उन्होंने हेलीकॉप्टर चिलिका के ऊपर से उड़ाया था। समय 8.45 बजे सुबह का था। यह राजहंस,पुरी, कोर्णाक होते हुए केंद्रपाड़ा में लैंड किया। मीडिया की रिपोर्ट से मुझे पता चला कि सी-प्लेन उड़ाया गया और समय 1.45 दोपहर का लिखा गया। राज्य सरकार के अधिकारी उन्हें जानबूझकर तंग कर रहे हैं। हेलीकाप्टर में पंडा और उनके दो मित्र बैठे थे जिन्हें हेलीकाप्टर से चिलिका दिखाने ले गए थे।

Home / Bhubaneswar / चिलिका के ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ाकर मुसीबत में पड़े बैजयंत पंडा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो