scriptभारतीय हॉकी टीम ओमान रवाना,खेलेगी एशियन चैंपियनशिप | Indian hockey team went "Oman" for play asian cup | Patrika News
भुवनेश्वर

भारतीय हॉकी टीम ओमान रवाना,खेलेगी एशियन चैंपियनशिप

बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचते ही भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को देखने वालों की खासी भीड़ लग गई थी…

भुवनेश्वरOct 15, 2018 / 05:43 pm

Prateek

(भुवनेश्वर): पूरे एक महीने तक प्रशिक्षण कैंप के बाद भारतीय हॉकी टीम हीरो एशियन चैंपियनशिप खेलने के लिए आज ओमान को प्रस्थान कर गई। बीती 16 सितंबर को हॉकी टीम का शिविर कलिंग स्टेडियम में लगा था। यहां पर खिलाड़ियों को प्रेक्टिस कराई गई साथ ही रणनीति बनाने व उन्हें अमल करने के गुर सिखाए गए। भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

 

बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचते ही भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को देखने वालों की खासी भीड़ लग गई थी। प्रशिक्षण कैंप एक महीने का था। कलिंग स्टेडियम में 16 सितंबर से एशियन चैंपियनशिप कप के लिए चयन व प्रशिक्षण किया जा रहा था। यह चैंपियनशिप मस्कट में हो रही है। इसमें मलेशिया, पाकिस्तान, साउथ कोरिया, जापान की टीमें भाग लेंगी। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन , एशियन हॉकी फेडरेशन की ग्लोबल पार्टनर हीरो कंपनी है जो प्रायोजक है।

 

पहला मैच 18 अक्टूबर को ओमान और भारत के बीच होगा। दूसरा 20 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान फिर 21 अक्टूबर को भारत व जापान तथा 24 अक्टूबर को भारत व साउथ कोरिया के बीच मैच होगा। भारतीय टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश व कृष्ण पाठक, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, गुरिंदरर सिंह, कोठजीत सिंह, हार्दिक सिंह व जरमानप्रीत सिंह हैं। मिड फील्डर्स मनप्रीत सिंह (कैप्टन), चिंग्लसीना सिंह (वाइस कैप्टन), सुमित, नीलकांत शर्मा व ललित कुमार उपाध्याय, फारवर्ड में मनदीप सिंह, आकाश दीप सिंह, दिलप्रीत सिंह व गुर्जंत सिंह होंगे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो