scriptगंजाम बस हादसा: 4 इंजीनियर सस्पेंड, चालक अभी भी फरार, हुई थी कईं लोगों की मौत | Odisha News: 4 Engineers Suspended In Ganjam Bus Accident | Patrika News
भुवनेश्वर

गंजाम बस हादसा: 4 इंजीनियर सस्पेंड, चालक अभी भी फरार, हुई थी कईं लोगों की मौत

Odisha News: ओडिशा के गंजाम जिले में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला (Ganjam Bus Accident) कर रख दिया…

भुवनेश्वरFeb 10, 2020 / 05:42 pm

Prateek

गंजाम बस हादसा: 4 इंजीनियर सस्पेंड, चालक अभी भी फरार, हुई थी कईं लोगों की मौत

गंजाम बस हादसा: 4 इंजीनियर सस्पेंड, चालक अभी भी फरार, हुई थी कईं लोगों की मौत

(भुवनेश्वर): ओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। बस में सफर कर रहे 10 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। सरकार ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें

DGP का बड़ा खुलासा, नेट प्रतिबंध के बाद भी पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में हैं आतंकी, अपना रहे विशेष तकनीक

कई घायलों की हालत गंभीर…

गौरतलब है कि रविवार को अपरान्ह यात्री बस के हाई टेंशन लाइन से छू जाने से 10 लोगों की मौत हो गई थी तथा 20 लोग बुरी तरह झुलस गए थे। इनमें 8 की हालत गंभीर है। बस प्राइवेट थी और उसमे सवार जंगलापदु से चिकरदा एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। एक दुपहिया वाहन को साइड देने को ड्राइवर ने बस ने किनारे की तरफ मोड़ा जिससे बस हाई टेंशन लाइन को छू गई। बस का चालक अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़ें

फि़ल्म ‘शूटर’ पर पाबंदी, हार्डकोर गैंगस्टर की जिंदगी पर है आधारित, कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अधिकारी निलंबित…

ओडिशा के उर्जा मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने बताया कि लापरवाही के आरोप में ब्रह्मपुर बिजली डिवीजन के 4 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो बिजली विभाग के तथा दो ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर थे। इस घटना की जांच वरिष्ठ बिजली इंजीनयर कर रहे हैं।

Home / Bhubaneswar / गंजाम बस हादसा: 4 इंजीनियर सस्पेंड, चालक अभी भी फरार, हुई थी कईं लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो