scriptजगन्नाथ रथयात्रा पर Coronavirus का साया, हो सकती है स्थगित, ओडिशा के 14 जिले लॉकडाउन | Puri Jagannath Yatra 2020 May Be Postponed Due To Coronavirus | Patrika News
भुवनेश्वर

जगन्नाथ रथयात्रा पर Coronavirus का साया, हो सकती है स्थगित, ओडिशा के 14 जिले लॉकडाउन

कोरोना वायरस के कारण श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी में भक्तों के प्रवेश पर 20 मार्च से 31 मार्च तक (Puri Jagannath Yatra 2020 May Be Postponed Due To Coronavirus) रोक लगी है…

भुवनेश्वरMar 23, 2020 / 09:33 pm

Prateek

Puri Jagannath Yatra 2020 May Be Postponed Due To Coronavirus

जगन्नाथ रथयात्रा पर Coronavirus का साया, हो सकती है स्थगित, ओडिशा के 14 जिले लॉकडाउन

(भुवनेश्वर): कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा स्थगित की जा सकती है। इस पर शीघ्र ही निर्णय होने की संभावना है। रथयात्रा के दौरान हर साल आठ से दस लाख श्रद्धालु पुरी आते हैं। ओडिशा सरकार का जोर 180 दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग का है। आयोजकों को ऐसे में रथयात्रा का आयोजन मुश्किल दिख रहा है। नौ दिन की रथयात्रा 23 जून से शुरू होगी।


कोरोना वायरस के कारण श्रीजगन्नाथ मंदिर पुरी में भक्तों के प्रवेश पर 20 मार्च से 31 मार्च तक रोक लगी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कमर कसे ओडिशा ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। राज्य के 14 जिलों में लॉक डाउन किया गया है। ट्रेने और बसें पहले से ही रोकी जा चुकी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार मध्यरात्रि से घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी है। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने भी बंद कर दी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पहले ही बंद थी।

Home / Bhubaneswar / जगन्नाथ रथयात्रा पर Coronavirus का साया, हो सकती है स्थगित, ओडिशा के 14 जिले लॉकडाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो