scriptओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों की बढ़ सकती है मुश्किल | Weather Report: Heavy Rain Forecast in 15 District OF Odisha | Patrika News
भुवनेश्वर

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों की बढ़ सकती है मुश्किल

Weather Report: (Meteorological Department) मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने (Heavy Rain Alert In Odisha) अलर्ट जारी कर इन जिलों (Odisha News) में भारी बारिश की (Heavy Rain Forecast) संभावना व्यक्त की है, (Weather News) कई जिलों में तो बारिश (Monsoon 2019) शुरू हो चुकी है, (Weather News India) इसी के साथ…

भुवनेश्वरSep 24, 2019 / 06:47 pm

Prateek

Weather Report

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों की बढ़ सकती है मुश्किल

भुवनेश्वर: ओडिशा के 15 जिलों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय (Meterological Department) से ओडिशा के कई जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज एंड येलो अलर्ट जारी किया गया है। खोरदा, कटक व जगतसिंहपुरा समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 25 से लेकर 27 सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर गंजम, गजपति, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, खोरदा (भुवनेश्वर), नयागढ़, अनुगुल, बालासोर, मयूरभंज और कंधमाल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।



मंगलवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार हीराकुद बांध का जलस्तर बढ़ गया है। 630 फुट भराव क्षमता वाले इस बांध का जल स्तर 629.97 फुट पहुंच गया। हीराकुद बांध में 15,033 क्यूसेक पानी आ रहा है। इतना ही पानी बाहर जा रहा है। पॉवर चैनल को 11,218 क्यूसेक, नहरों को 3,645 क्यूसेक तथा उद्योगों के लिए 170 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ओडिशा की नदियों मे उफान के कारण बांध के सभी गेट बंद हैं। महानदी के डाउनस्ट्रीम पर बने बेलगांव, पथराला, खैरमाल, बारमुल, मुंडली बांध में पानी भर रहा है।

Home / Bhubaneswar / ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों की बढ़ सकती है मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो